21. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?
(A) औसत आय (AR) = (P x Q)/Q = P
(B) औसत आय (AR) = P + Q
(C) औसत आय (AR) = P – Q
(D) औसत आय (AR) = P + Q
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
22. 1930-32 तक लंदन में आयोजित गोल मेज सम्मेलनों का एजेंडा था
(A) साइमन कमीशन की रिपोर्ट पर चर्चा
(B) भारत के लिए एक संविधान बनाना
(C) भारत में साम्प्रदायिक समस्या का समाधान ढूँढना
(D) भारत में ‘दबे कुचले वर्गों’ की समस्याओं का समाधान खोजना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
23. ई-मेल क्या है ?
(A) इंजीनियरिंग मेलिंग
(B) इंटरनेट मेलिंग
(C) इलेक्ट्रॉनिक मेलिंग
(D) उपरोक्त सभी
(B) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
24. कौन संकुचन के दौरान हृदय के अंदर रक्त के बैकफ्लो को रोकता है?
(A) हृदय के वाल्व
(B) वेंट्रिकल्स की मोटी पेशीय दीवारें
(C) ऐट्रिया की पतली दीवारें
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
25. निम्नलिखित में से किस गैस की मात्रा बहिमँडल में सबसे ज्यादा पायी जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
26. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूचित किया है कि भारत के पहले स्वदेशी विमान बाहक (IAC-I) को किस वर्ष तक चालू करने की योजना है?
(A) 2022
(B) 2025
(C) 2030
(D) 2028
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
27. 1688 में बंगानी के युद्ध के बाद गुरु गोविन्द सिंह पौटा साहिब से आनंदपुर जाते समय कहाँ ठहरे थे?
(B) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(C) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(D) गुरुद्वारा नाड़ा साहिब
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
28. चट्टान में एक अपफोल्ड है
(A) ग्राबेन
(B) चोड़ा
(C) एंटिक्लाइन
(D) सिक्लाइन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
29. चालू वर्ष में स्टेप अप क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए निम्नलिखित में से किस बैंक ने पैसाबाजार के साथ साझेदारी की है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) एस० बी० एम० बैंक
(C) एयरटेल पेमेंट बैंक
(D) आई० पी० पी० बी०
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिक रोग है?
(A) मोतियाबिंद
(B) हीमोफिलिया
(C) पेलाग्रा
(D) ऑस्टियोपोरोसिस
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में, संख्या श्रृंखला में एक पद गलत है। गलत पद को चुनें।
31. 5, 27, 61, 122, 213, 340, 509
(A) 27
(B) 61
(C) 122
(D) 509
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
32. तोमर राजाओं के शासनकाल के दौरान हरियाणा में व्यवसाय, कला एवं संस्कृति के बारे में निम्न में से किस आलेख द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलती है?
(A) तहकीक-ए-हिंद
(B) हर्षचरित
(C) कादम्बरी
(D) यशस्तिलक चंपू
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
33. किस राज्य में भारत का बृहत्तम तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
34. संख्या है
(A) एक भिन्न
(B) एक आवर्ती दशमलव
(C) एक परिमेय संख्या
(D) एक अपरिमेय संख्या
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
35. वित्तीय वर्ष 2020-21 में ______ का विदेशी पोर्टफोलियो निवेश प्रवाह भारत द्वारा पंजीकृत किया गया है।
(A) ₹1 लाख करोड़
(B) ₹2 लाख करोड़
(C) ₹2.74 लाख करोड़
(D) ₹10 लाख करोड़
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, पारदर्शी पृष्ठ के रूप में चिह्नित एक आकृति दी गई है और उसके बाद पाँच उत्तर आकृतियाँ दी गई हैं। इन पाँच विकल्पों में से एक, उस आकृति से मिलता जुलता है जो पारदर्शी पृष्ठ को बिंदीदार रेखा के साथ मोड़कर प्राप्त की जाती है। इन उत्तर आकृतियों में से सही उत्तर चुनें।
36.
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
37.1916 में रोहतक से चौधरी छोटू राम द्वारा निम्न में से कौन-सी साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया गया था?
(A) हिन्दू गजट
(B) सिख गजट
(C) जाट गजट
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
38. निम्नलिखित में से कौन-सा नेपोलियन की हार का हिस्सा नहीं था ?
(A) ब्रिटेन
(B) ऑस्ट्रिया
(C) इटली
(D) जर्मनी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
39. टेक्सटाइल और कार्पेट के लिए हरियाणा का कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
(A) अम्बाला
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
40. ‘सती’ को किस गवर्नर-जनरलशिप के दौरान नियम XVII द्वारा अवैध और दंडनीय घोषित किया गया था?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड डलहौजी
(E) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer