61. A, B से 20% कम कार्य करता है। यदि A किसी कार्य को 7-1/2 घंटे में पूरा कर सकता है, तो B उसे कितने समय में पूरा कर सकता है?
(A) 4 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 8 घंटे
(D) 10 घंटे
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
62. एक स्थलाकृतिक मानचित्र 1 : 50000 पैमाने के साथ 1 cm से ______ तक संकेत देता है।
(A) 50km
(B) 500m
(C) 50m
(D) 5km
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
63. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को ______ कहा जाता है।
(A) इंटरनेट रिलीज चैट
(B) इंटरनेट रिक्वेस्ट चैट
(C) इंटरनेट रिसोर्स चैट
(D) इंटरनेट रिले चैट
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
64. भाप के द्वारा जलना अधिक घातक (प्रभावी) होता है अपेक्षाकृत गर्म पानी (उबले हुए जल) से, क्योंकि
(A) भाप शरीर के छिद्रों में जल्दी प्रवेश करता है
(B) भाप का तापमान अधिक होता है।
(C) भाप, गैस है और शरीर में जल्द प्रवेश करता है
(D) भाप में लेटेंट हीट होती है
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
65. ‘लूर लोक नृत्य’, जिसमें गायकों की प्रश्नोत्तरी होती है, किस माह में आयोजित होता है?
(A) फाल्गुन
(B) वैशाख
(C) आश्विन
(D) कार्तिक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
66. ‘साल’ का पेड़ है एक
(A) उष्णकटिबंधीय सदाबहार पेड़
(B) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार पेड़
(C) शुष्क पर्णपाती पेड़
(D) उष्णकटिबंधीय नमः पर्णपाती पेड़
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
67. निम्नलिखित में से हरियाणा का राज्य पक्षी कौन-सा है?
(A) काला तीतर
(B) सफेद हंस
(C) तोता
(D) मयूर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
68. जय प्रकाश की एक किरण ग्लास में से पानी तक पहुँचती / गुजरती है, तो प्रकाश की गति
(A) बढ़ जाती है
(B) घट जाती है
(C) समान रहती है
(D) पहले बढ़ जाती है फिर बढ़ जाती है
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
69. हरा रंग, जो आतशबाजी में दिखता है, ______ के क्लोराइड लवण के कारण होता है।
(A) कैल्सियम
(B) बेरियम
(C) सोडियम
(D) स्ट्रांशियम
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
70. निम्न में से कौन-सा भारत के विदेशी मुद्रा भंडारों का एक हिस्सा नहीं है?
(A) विदेशी मुद्रा
(B) सोना
(C) एस० डी० आर०
(D) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
71. द्रव के वाष्पीकरण की दर निर्भर नहीं करती है
(A) तापक्रम पर
(B) इसके सतह क्षेत्र के वायुमंडल से एक्सपोज रहने पर
(C) इसके द्रव्यमान पर
(D) आर्द्रता पर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
72. एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल BILT हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) सोनीपत
(D) करनाल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
73. लोग गर्मी के मौसम में सूती कपड़े पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि सूती कपड़े होते हैं
(A) पानी के अच्छे अवशोषक
(B) ताप के अच्छे वाहक
(C) ताप के अच्छे रेडिएटर
(D) ताप के अच्छे अवशोषक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
74. जब सीमांत आय (MR) शून्य हो, तब
(A) कुल आय (TR) न्यूनतम होता है
(B) कुल आय (TR) शून्य होता है
(C) कुल आय (TR) अधिकतम होता है
(D) कुल आय (TR), सीमांत आय (MR) के बराबर होता है
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
75. लॉन्जी ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी, जिसे संसार का सबसे बृहत्तम सोलर कम्पनी माना गया है, किस देश से संबंधित है?
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) इटली
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
76. यदि 4x = √5 + 2 है , तो (x – 1/16x) का मान है
(A) 1
(B) -1
(C) 4
(D) 2√ 5
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में राज्य के पाँच सदस्यीय ‘आर्थिक सलाहकार परिषद के हिस्से के रूप में रघुराम राजन को नामित किया है?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
78. हरियाणा के किस जिले में अमोनिया प्लान्ट स्थापित किया गया है?
(A) ज़िन्द
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) पानीपत
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
79. एक नाव शांत जल में एक घंटे में 6 किमी चलती है। यह धारा के साथ उतनी ही दूरी तय करने में जितना समय लेती है, उससे तीन गुना अधिक समय धारा के विरुद्ध जाने में लेती है। धारा की गति है
(A) 2 किमी / घंटा
(B) 3 किमी / घंटा
(C) 4 किमी / घंटा
(D) 5 किमी / घंटा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
80. चार वर्ष पूर्व A और B की आयु 11 : 14 के अनुपात में थी और 4 वर्ष बाद उनकी आयु 13 : 16 के अनुपात में होगी। A की वर्तमान आयु है
(A) 48 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 44 वर्ष
(D) 28 वर्ष
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Answer – A
Hide Answer