HSSC Assistant Revenue Clerk Exam 12 December 2021 (Official Answer Key)

HSSC Assistant Revenue Clerk Exam 12 December 2021 (Official Answer Key)

81. निम्न में से विषम को चुनें।
(A) D12B
(B) O43B
(C) K62T
(D) Y60E
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

82. निम्नलिखित में से किसने ‘हिंद स्वराज’ पुस्तक की रचना की है?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गाँधी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) एम० जी० रानाडे
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

83. किसी वस्तु की प्रति इकाई लागत को कहते हैं
(A) कुल निश्चित लागत
(B) परिवर्तनीय लागत
(C) औसत लागत
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

84. 17वें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) अनिल फोगाट
(D) नितिन गुलिया
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

85. ग्लूकोज ऊर्जा का एक स्रोत है। यह निम्नलिखित अणु के प्रकारों में से कौन-सा है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) बसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

86. बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा नियुक्त दो सीमा आयोगों के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

(A) एच० सी० लॉरेन्स
(B) सर सिरिल रेडक्लिफ
(C) रॉबर्ट नैव
(D) सैम्यूएल हफ
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

87. किस टेलिस्कोप ने एम० 87 ब्लैक होल को अपने चुंबकीय क्षेत्र में कैद किया?
(A) हब्बल
(B) इवेंट होराइजन टेलिस्कोप
(C) जायंट मैगेलन टेलिस्कोप
(D) थर्टी मीटर टेलिस्कोप
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

88. आई० एम० का मतलब है
(A) इंस्टैंट मेकिंग
(B) इंटर्नल मेसेजिंग
(C) इंस्टैंट मेसेजिंग
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

89. ऐसे केवल दो तरीके हैं, जिनमें 5 को दो अलग-अलग धनात्मक (गैर-शून्य) पूर्णांकों के योग के रूप में व्यक्त किया जा सकता है, अर्थात् 5 = 4+1 = 3+2. कितने तरीकों से 9 को दो भिन्न धनात्मक (गैर-शून्य) पूर्णांकों के योग के रूप में व्यक्त किया जा सकता है? 3+6
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, एक लुप्त पद के साथ एक संख्या श्रृंखला दिया गया है। सही विकल्प को चुनें जो समान पैटर्न को जारी रखेगा और दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित करेगा
90. 0, 2, 8, 14, ?, 34
(A) 20
(B) 23
(C) 24
(D) 26
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.