HSSC Constable & Sub Inspector 6400 Recruitment 2019

HSSC Constable & Sub Inspector 6400 Recruitment 2019 : HSSC 6000 Constable Recruitment 2019 & HSSC 400 SI Recruitment 2019 details available here.

HSSC Constable (General Duty) & Sub Inspector (SI) Recruitment 2019

HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) ने कांस्टेबल (महिला एवं पुरुष – General Duty) और Sub Inspector (पुरुष) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 6000 कांस्टेबल के पद एवं 400 सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं। यानि कि कुल 6400 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2019 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2019 और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून 2019 है।

आवेदन शुरू होने की तिथि : 12 जून 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 जून 2019
फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जून 2019

कांस्टेबल (पुरुष) : 5000 पद
कांस्टेबल (महिला) : 1000 पद

वेतन : 21700-69100 रुपये, लेवल- 3

शैक्षिक योग्यता

  • 12वीं पास एवं उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में रखा हो।
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

>> Click here for Haryana Police Constable & SI previous exam paper

सब इंस्पेक्टर : 400 पद

वेतन : 35400-12400 रुपये, लेवल 6

शैक्षिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य एवं उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में रखा हो।
  • उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कॉन्स्टेबल शारीरिक योग्यता :

पुरुष

लंबाई- 170 सेमी.
सीना: 83 सेमी. (बिना फुलाकर), 87 सीएम (फुलाकर)

महिला

लंबाई- 158 सीएम

आयु सीमा

कॉन्स्टेबल– महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है।
सब इंस्पेक्टर– न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 27 साल है।

चयन का तरीका 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर होगा। पहले लिखित परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) देना होगा। उसके बाद आखिर में शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) होगा।

आवेदन शुल्क

कांस्टेबल
सामान्य वर्ग- 100 रुपये
महिला अगर हरियाणा की निवासी है- 50 रुपये
हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार- 25 रुपये
हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवार- 13 रुपये
भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) – निशुल्क

सब इंस्पेक्टर
सामान्य वर्ग- 150 रुपये
हरियाणा की निवासी महिला के लिए- 75 रुपये
भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) – निशुल्क

अप्लाई करें — hssc.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.