HSSC Female Constable exam 19/09/2021 (Answer Key)

HSSC Female Constable exam 19/09/2021 (Answer Key) Shift 1

21. हरियाणा में निम्नलिखित में से कौन-सी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नोडल एजेंसी है?
(A) मानव संसाधन मंत्रालय
(B) सूचना मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास विभाग
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जूएंथ्रोपोनोसीस का एक उदाहरण है?
(A) स्टेफाइलोकोकोसिस
(B) ब्रूसेलोसिस
(C) रेबीस
(D) मानव क्षयरोग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. चार्ल्स डार्विन द्वारा प्रकाशित कौन-सी पुस्तक विकासवाद के अध्ययन में एक लैण्डमार्क के रूप में चिन्हित है?
(A) द एम्परर ऑफ ऑल मैलडीज
(B) ह्यूमन बायोलॉजी
(C) ऑन द ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज
(D) द सेल्फिश जीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. 20 पैसे और 25 पैसे के कुल 324 सिक्कों को जोड़कर ₹71 की रकम बनती है, तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?
(A) 124
(B) 120
(C) 200
(D) 144

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. पुलिस का जिला प्रशासन की अन्य एजेंसियों के साथ कार्य है
(A) कोई बाह्य आक्रमण
(B) सार्वजनिक शांति भंग होना
(C) भूमि विवादों का निपटान
(D) उक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. क्यूबेकनों के अलगाववादी आंदोलन का संबंध ____ से है।

(A) कनाड़ा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) तुर्की
(D) स्पेन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. यदि ‘-‘ का मतलब ‘-’, ‘+’ का मतलब ‘-‘, ‘×’ का मतलब ‘÷’ और ‘÷’ का मतलब ‘×’ हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही समीकरण होगा?

(A) 30 – 5 + 14 ÷ 10 × 15 = 162
(B) 10 + 5 – 14 ÷ 10 × 15 = 158
(C) 30 × 5 – 4 ÷ 10 + 15 = 31
(D) 30 + 5 ÷ 14 – 10 × 15-22

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. पैरोल का अर्थ है
(A) कैदी की अस्थाई रिहाई
(B) दंड में विप्रेषण
(C) सजा माफ
(D) अपराधी का जमानत पर रिहा करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. यदि a-b=3 और a2 + b2 = 29 है, तो ab का मान ज्ञात करें।
(A) 15
(B) 18
(C) 10
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. रोगियों के दांत का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला दर्पण किस प्रकार का होता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) समोत्तल
(D) उत्तल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को _____ घंटों के भीतर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
(A) 36
(B) 12
(C) 48
(D) 24

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. हरियाणा राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से प्रकार के मुख्य वन पाए जाते हैं ?
(A) अल्पाइन वन
(B) पर्वतीय शीतोष्ण वन
(C) उपोष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
4.5, 18, 2.25, ?, 1.6875, 33.75
(A) 27
(B) 35
(C) 43
(D) 25.5

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. देश के निम्नलिखित में से किस कृषि जलवायु क्षेत्र में हरियाणा राज्य आता है?
(A) पार गांगेय मैदानी क्षेत्र
(B) निम्न गांगेय मैदानी क्षेत्र
(C) उच्च गांगेय मैदानी क्षेत्र
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. छह घंटे एक साथ बजना शुरू होते हैं और वे क्रमशः 2, 4, 6, 8, 10 और 12 सेकंड के अंतराल पर बजते हैं। 30 मिनट में कितनी बार वे एक साथ बजेंगे?
(A) 15
(B) 16
(C) 4
(D) 10

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. इस प्रसिद्ध राजा को ‘राय पिथौरा’ कहते हैं
(A) अनंगपाल-II
(B) महीपाल
(C) जटवा
(D) पृथ्वीराज चौहान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. यदि a, b, c शून्य नहीं है, a + 1/b = 1 और b + 1/c = 1 है, तो abc का मान कितना होगा?
(A) 1
(B) -3
(C) 3
(D) -1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
a b _ d b _ d a _d a b d a b
(A) c a c a
(B) c c c c
(C) a b a b
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. नाइट्रोजन स्थिरीकरण लेम्यूम-बैक्टीरिया है
(A) रोडोस्पिरिलम
(B) प्लास्मोडियम
(C) एनापेक्टर
(D) राइजोबियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. अपघटन पर चूने का पत्थर _____ और कार्बन-डाई ऑक्साइड़ देता है।
(A) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम ऑक्साइड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.