HSSC Female Constable exam 19/09/2021 (Answer Key) Shift 2

HSSC Female Constable exam 19/09/2021 (Answer Key) Shift 2

21. ___ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करता है।
(A) मैग्नीशियम
(B) पारा
(C) कैल्शियम
(D) पोटेशियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) की धारा 159 मजिस्ट्रेट को अधिकार देती है
(A) मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश
(B) पुलिस जाँच पर लगाम लगाने के लिए
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. एक आयताकार पार्क की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है। यदि एक व्यक्ति पार्क की सीमा के चारों ओर 12 किमी/घंटा की गति से साइकलिंग करता है, तो उसे एक चक्कर पूरा करने में 8 मिनट लगते हैं, तो पार्क का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) कितना है ?
(A) 15360
(B) 307200
(C) 30720
(D) 153600

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. हरियाणा में कुल संसदीय सीटे हैं
(A) 15
(B) 12
(C) 10
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. कार्डियाक मसल ऊतक एक सिकुड़ा हुआ ऊतक है, जो केवल _____ में मौजूद होता है।
(A) लिवर
(B) हृदय
(C) अग्नाशय
(D) वृक्क

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. भारत ने सबसे पहले हींग की खेती कहाँ शुरू की ?

(A) हिमाचल प्रदेश के ठंडे रेगिस्तान
(B) उत्तराखंड के ठंडे रेगिस्तान
(C) लड़ाख के ठंडे रेगिस्तान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. हरियाणा में स्टेट फिंगर प्रिंट ब्यूरो की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1997
(B) 1972
(C) 1991
(D) 1975

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. डबल रोटी कवक का अन्य नाम क्या है ?
(A) यीष्ट
(B) पेनिसीलियम
(C) पेजिजा
(D) राइजोपस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. यूएसएमसीए के सदस्य (जिन्होंने नाफ्टा की जगह ली है) हैं
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा
(B) यूनाइटेड किंगडम-मेक्सिको-कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका-मंगोलिया-कनाडा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. भारत के संविधान द्वारा परिकल्पित लोकसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है ?
(A) 544
(B) 545
(C) 552
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. हरियाणा का राज्य वृक्ष है
(A) फाइकस बेंगालेंसिस
(B) फाइकस रिलीजिओसा
(C) फाइकस रेसिमोसा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. शब्द ‘LEADING’ के अक्षरों को अलग-अलग कितने तरीकों से इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है, जिसमें स्वर हमेशा एक साथ रहें ?

(A) 360
(B) 5040
(C) 720
(D) 480

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. निम्नलिखित में से किस भारतीय पहलवान ने ऑस्टिन, टेक्सास में 150 पाउंड (68 किलो) फ्लोरेस्लिंग इन्विटेशनल मीट को जीता है?
(A) बजरंग पुनिया
(B) साक्षी मलिक
(C) विनेश फोगट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचआरइसी) __स्थित है।
(A) सिरसा
(B) गुरुग्राम
(C) पंचकुला
(D) फरीदाबाद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. यदि P, Q से लंबा है परंतु R से छोटा है, S, R से छोटा है परंतु P से लंबा है और T, R से छोटा है, तो सबसे लंबा है
(A) T
(B) R
(C) Q
(D) P

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. _____ आपकी अपनी वेबसाइट के भीतर पृष्ठों के लिंक हैं।
(A) टेक्स्ट लिंक
(B) बाहरी लिंक
(C) युनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (URL)
(D) आंतरिक लिंक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. नीचे दिए गए चित्र में “?” के स्थान पर कौन-सा मान होगा?
question number 37
(B) 4
(A) 1
(C) 3
(D) 2

Show Answer

Answer –

Hide Answer

38. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस शहर को सबसे स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा?
(A) गुरुग्राम
(B) सिरसा
(C) सोनीपत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. एक समकोण त्रिभुज में यदि आधार की लंबाई 8 cm है और ऊंचाई 6 cm है, तो कर्ण की लंबाई है
(A) 10 cm
(B) 14cm
(C) 2 cm
(D) 48 cm

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. ____ को तत्समय 1904 में ब्रिटिश सरकार द्वारा शम्स-उल-उलेमा की उपाधि दी गई।
(A) बाणभट्ट
(B) बालमुकुंद गुप्त
(C) अल्ताफ हुसैन हाली
(D) सूरदास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer