81. दिए गए युग्मों में से ऐसे युग्म को चुनें जो समूह में अन्य से भिन्न है।
(A) 22 : 46
(B) 1 : 4
(C) 10 : 24
(D) 8 : 18
Show Answer
Hide Answer
82. ई-श्रम पोर्टल _____ का एक राष्ट्रीय डेटाबेस है।
(A) महिला कार्यकर्ताओं
(B) दिव्यांग कार्यकर्ताओं
(C) असंगठित श्रमिकों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
83. हरियाणा में कृषि उपज को किसके तहत विनियमित किया जा रहा है ?
(A) हरियाणा कृषि उत्पाद बाजार अधिनियम, 1971
(B) पंजाब कृषि उत्पाद बाजार अधिनियम, 1981
(C) पंजाब कृषि उत्पाद बाजार अधिनियम, 1961
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
84. लुप्त पद चुनिए।
BA, DC, FE, ____
(A) GH
(B) HG
(C) IH
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. 24 कैरेट सोने को कठोर बनाने के लिए या तो ____ या ताँबे के साथ मिश्रित किया जाता है जो आभूषण बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
(A) सीसा
(B) चाँदी
(C) जस्ता
(D) टिन
Show Answer
Hide Answer
86. अपराह्न 3:30 बजे एक घड़ी की मिनट सुई पूर्व की ओर है । रात 9:00 बजे घंटे की सुई की दिशा क्या होगी?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
87. एक समूह में 50 लोग हिंदी बोलते हैं, 20 तमिल बोलते हैं और 10 हिंदी और तमिल’ दोनों बोलते हैं, तो उन लोगों की संख्या, जो हिंदी या तमिल बोलते हैं
(B) 70
(C) 60
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
88. निम्नलिखित में से कौन-सा एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है ?
(A) सूर्यमुखी
(B) पपीता
(C) सरसो
(D) हिबिस्कस
Show Answer
Hide Answer
89. यदि x मीटर तार का मूल्य रुपया है, तो उसी दर से y मीटर तार का मूल्य कितना होगा?
Show Answer
Hide Answer
90. हरियाणा की कितनी महिला हॉकी खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के हॉकी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ?
(A) 12
(B) 9
(C) 6
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
91. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
जूते : चमड़ा :: रबड़ : ?
(A) चप्पल
(B) प्लास्टिक
(C) लेटेक्स
(D) पॉलीथिन
Show Answer
Hide Answer
92. किस योजना के कारण, हरियाणा एक परिवार नियोजन उपाय के रूप में अंतःक्षेपण योग्य गर्भनिरोधक के प्रयोग को क्रियान्वित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया?
(A) ग्रामोदय
(B) सलामती योजना
(C) अंत्योदय आहार योजना
(D) ऑपरेशन मुस्कान
Show Answer
Hide Answer
93. मलेरिया किसके कारण होता है ?
(A) एटाअमीबा
(B) प्लाज्मोडियम
(C) ट्रिपैनोसोमा
(D) पैरामीशियम
Show Answer
Hide Answer
94. हरियाणा कैबिनेट ने ____ के बीच “क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस)” कॉरिडोर के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है। –
(A) राजस्थान – गुरुग्राम
(B) दिल्ली – पानीपत
(C) अमृतसर – गुरुग्राम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में “नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों” को शामिल किया गया?
(A) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 32वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 62वाँ संशोधन अधिनियम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
96. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 167 के तहत किसी आरोपी को रिमांड पर भेजने की मजिस्ट्रेट की शक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यदि 90 दिनों की अधिकतम अवधि के भीतर जाँच पूरी नहीं होती है, तो आरोपी को रिहा करना होगा
(B) यदि 60 दिनों के भीतर जाँच पूरी न होने पर उसे जमानत पर रिहा करना होगा
(C) न्यायिक हिरासत में रिमांड की। अधिकतम अवधि 15 दिनों से अधिक नहीं हो सकती है, उसके बाद ही पुलिस हिरासत में भेजा जाना संभव है।
(D) पुलिस हिरासत में रिमांड की अधिकतम अवधि 15 दिनों से अधिक नहीं हो सकती है, उसके बाद ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाना संभव है
Show Answer
Hide Answer
97. P,Q,R,S,T,U और V एक पार्क में एकबेंच पर बैठे हैं और सभी का मुख पूर्व दिशा की ओर है। R, S के ठीक दाएँ है। Q एक अंतिम छोर पर है और T उसका पड़ोसी है। V, T और U के बीच है । S दक्षिण छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है । निम्न में से किन व्यक्तियों का युग्म सबसे किनारों पर बैठा है.?
(A) UQ
(B) PO
(C) RQ
(D) PT
Show Answer
Hide Answer
98. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा का कालीदास कहते हैं ?
(A) पंडित भतरू कुत्बी
(B) दीपचंद बहमन
(C) स्वामी हरदेव
(D) किशन लाल भाट
Show Answer
Hide Answer
99. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
100. यदि P, Q का भाई है, M, Q की बहन है और T, P का भाई है, तो Q, T से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) आँकड़े अपर्याप्त है
(B) भाई
(C) बहन
(D) भाई या बहन
Show Answer
Hide Answer
See –