HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

91. सिस्टम सॉफ्टवेयर का क्या उद्देश्य है ?
(A) दस्तावेज़ और प्रस्तुति बनाने के लिए
(B) इंटरनेट चलाने और वेब कंटेंट तक पहुँचने के लिए
(C) कंप्यूटर हार्डवेयर संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए
(D) फोटो और ग्राफिक के एडिट के लिए
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. इस झील को ओट्टू जलाशय भी कहते हैं
(A) सुखना झील
(B) जुई कैनल
(C) धनुर झील
(D) दीवानावाला झील
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

93. __ एक यौगिक ग्रंथि है जो अंतःस्रावी और बहिस्रवी ग्रंथि दोनों की तरह कार्य करती है ।
(A) एड्रिनल ग्रंथि
(B) थाइमस
(C) अग्नाशय
(D) पैराथायरॉइड ग्रंथि
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. __ तब बनता है जब अमिश्रणीय तरल एक साथ उत्तेजित होते हैं और एक तरल दूसरे में फैल जाता है ।
(A) डाइल्यूशन
(B) स्मोदरिंग
(C) एमल्शन
(D) वायुमंडलीय दबाव
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. आग की बाल्टियों को रंग से रंगा जाता है ।
(A) ब्राइट रेड
(B) लकड़ी
(C) स्टील
(D) मैरून
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. एक इमारत में किसी भी बिंदु से अंतिम निकास तक निकलने के साधन का हिस्सा बनने वाले मार्ग को कहा जाता है ।
(A) फायर डोर
(B) फायर लिफ्ट
(C) आग निकासी
(D) बचाव का रास्ता
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. __ के अधिकतम काम का दबाव के लिए इंस्टॉलेशन स्टोरेज टैंक डिज़ाइन से प्री-मिक्सड फोम किया गया ।
(A) 10 बार
(B) 12 बार
(C) 7 बार
(D) 20 बार
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. बिजली से आग लगने की स्थिति में किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग नहीं करना चाहिए ?
(A) शुष्क पाउडर आग बुझाने वाल
(B) CO2 आग बुझाने वाला
(C) फोम आग बुझाने वाला
(D) FM 200 आग बुझाने वाला
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

99. निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक मेमोरी का एक सामान्य प्रकार है ?
(A) कैशे मेमोरी
(B) सोलिड स्टेट ड्राइव (SSD)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(D) मैग्नेटिक टेप
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. दैनिक हरिभूमि से निकलने वाला प्रथम राष्ट्रीय समाचारपत्र है ।
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) रोहतक
(D) कैथल
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.