HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

21. __ डिग्री सेल्सियस में पानी ठोस अवस्था में बदल जाता है।
(A) 100
(B) 5
(C) 0
(D) 2
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. SQL (स्ट्रक्चर्ड क्वेअरी लेंग्वेज) में किसी चर के समूह या डेटा के सेट के भीतर अंतर को संदर्भित करता है ।
(A) रेंज
(B) सटीकता
(C) मानक विचलन
(D) सत्यापन
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. हरियाणा के __ जिले में सरस्वती संरक्षण अभयारण्य स्थित है ।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) कैथल
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. सर्वथा भिन्न ज्ञात कीजिये ।
(A) 4774
(B) 363
(C) 4174
(D) 3773
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. ऊँचाई में एक इमारत __ को ऊँची इमारतों के रूप में माना जाएगा । या उससे ऊपर से नीचे
(A) 15m
(B) 15m
(C) 14m
(D) 12 m
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. 9 लीटर वाटर एक्स्टिंग्यूशर के लिए गैस कार्ट्रिज का अधिकतम आकार __ ग्राम है।
(A) 10
(B) 120
(C) 60
(D) 180
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से कौन-सी जहरीली गैस है ?
(A) आर्गन
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) हीलियम
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. __ नॉट का प्रयोग बेहोश व्यक्ति को नीचे करने के लिए स्लिंग के रूप में किया जाता है ।
(A) बाउलाइन
(B) रीफ नॉट
(e) हाफ हिच
(D) चेयर नॉट
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. ठोस से द्रव में अवस्था परिवर्तन के दौरान जो ऊष्मा अवशोषित होती है, उसे __ कहा जाता है।
(A) द्रवीभूत चरण
(B) निषेध
(C) आग दमन
(D) अव्यक्त ऊष्मा
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. कम और मध्यम खतरे वाली औद्योगिक इमारतों को केवल __ ऊँचाई तक ही अनुमति दी जाती है ।
(A) 18m
(B) 20m
(C) 25m
(D) 22m
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.