HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

31. __ प्रकार के अग्निशामक भंडारण कंटैनर से निर्वहन के लिए अपना दबाव प्रदान करते हैं ।
(A) पानी
(B) फोम
(C) DCP
(D) CO2
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. __ विधि में कर्मीदल आग के किनारे से कुछ दूरी पर एक अग्नि रेखा का निर्माण करता है ।
(A) निर्धारित जला
(B) पूर्व अग्नि योजना
(C) पेंसिलिंग
(D) पैरालेल अटैक
(E) अप्रयास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. डाटाबेस डिजाइन के E-R मॉडल में E-R का क्या अर्थ है ?
(A) एंटिटि – रिलेशनशिप
(B) एरर रिसोल्यूशन
(C) इवेंट – रेस्पोन्स
(D) एफिशियन्सी – रोबस्टनेस
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. निम्नलिखित दर नियतांक का अभिक्रिया क्रम की पहचान करें ।
k = 2.3 x 10-5 L mol-1 s-1
(A) द्वितीय क्रम
(B) शून्य क्रम
(C) प्रथम क्रम
(D) तृतीय क्रम
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. एंटिपाइरेटिक औषधियों का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है ?
(A) रक्त कैंसर के लिए दवाएं
(B) दवाएं बुखार कम करती हैं
(C) शरीर को राहत देने वाली दवाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. अव्यक्त ऊष्मा को __ में मापा जाता है ।
(A) एम्पीयर
(B) मीटर
(C) ग्राम
(D) जूल प्रति यूनिट मास
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. __ प्रणालि में इंटरमीडिएट पंपों को आपूर्ति पंप और आग के बीच रखने की व्यवस्था की जाती है।
(A) ओपन सर्किट
(B) क्लोज्ड सर्किट
(C) ट्रक रिले
(D) टर्न टेबल रिले
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer –

Hide Answer

38. 93°C बल्ब टाइप स्प्रिंक्लर के लिए कलर कोड है ।
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. NBC (एनबीसी) का विस्तार करें।
(A) नेता नैशनल ब्यूरो कोड
(B) न्यू बिज़नेस कोड
(C) नैचुरल बैक्टीरियल कान्सन्ट्रेशन
(D) नैशनल बिल्डिंग कोड
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. कुल बाढ़ की स्थिति में कौन-सी सुरक्षा आवश्यकताएँ सही नहीं हैं ?
(A) दिशात्मक संकेतों के साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करें
(B) चेतावनी संकेत संरक्षित क्षेत्र के अंदर स्थित होना चाहिए
(C) ऑपरेशन से कुछ मिनट पहले अलार्म सक्रिय
(D) विस्फोटक क्षेत्रों में स्थापित CO2 को धातु के नॉजल के साथ प्रदान किया जाना चाहिए
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.