61. पैरेलल प्रोसेसिंग का प्राथमिक लाभ क्या है ?
(A) कम बिजली की खपत
(B) प्रोसेसिंग की गति में वृद्धि
(C) कम लागत
(D) उन्नत सॉफ्टवेयर संगतता
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
62. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
63. प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा ?
W – 144, ? , S – 100, Q – 81, O – 64
(A) U – 121
(B) V – 121
(C) U – 122
(D) V – 128
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
64. मैनुअल फायर अलार्म सिस्टम में निम्नलिखित में से कौन-सा राइसिंग अलार्म की मैनुअल प्रणाली है ?
(A) रोटरी घड़ियाल
(B) छिड़क
(C) डिटेक्टर
(D) आग दमन
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
65. __ तरल या गैसों के गतिमान कणों द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण है।
(A) कंडक्शन
(B) कन्वेक्शन
(C) अनइनहिबिशन
(D) इनहिबिशन
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
66. नैशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार __ डमारतें आक्युपेंसी के ग्रुप H के अंतर्ग आती है ।
(A) शिक्षात्मक
(B) भंडारण
(C) औद्योगिक
(D) आवासीय
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
67. जिस क्षेत्र से केवल एक दिशा में बचना संभव है, वह है
(A) निकास बिंदु
(B) असेंब्ली
(C) डेड एन्ड
(D) रैसर
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
68. पायथन में __ फंक्शन एक पूर्णांक देता है जो फ़ाइल में फ़ाइल ऑब्जेक्ट की प्रस्तुत स्थिति को निर्दिष्ट करता है ।
(A) seek ()
(B) tell ()
(C) read ()
(D) write()
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
69. यदि | x – 2 | ≤ 1 है, तो
(A) x ∈ (-1, 3)
(B) x ∈ [-1, 3)
(C) x ∈ (1, 3)
(D) x ∈ [1, 3]
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer
70. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 74.3%
(B) 75.4%
(C) 82.14%
(D) 65.46%
(E) अप्रयासित
Show Answer
Hide Answer