HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

71. TAC का मतलब है।
(A) ट्रैफ़िक ऐक्सेस कन्ट्रोल
(B) ट्रैफ़िक अड्वान्स कमिटि
(C) टैरिफ अड्वान्स कमिटि
(D) टैरिफ़ अड्वाइज़रि कमिटि
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. _ प्रणाली आंतरिक आग से इमारत को सुरक्षा प्रदान करती है।
(A) चर
(B) स्प्रिंक्लर
(C) CO2
(D) हाइड्रेट
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. ऑक्सीजन का रासायनिक सूत्र है।
(A) O2
(B) CO
(C) CO2
(D) H2
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन सी सिंथेटिक रस्सी का प्रकार है ?
(A) मनीला
(B) नायलॉन
(C) कपास
(D) साइसॅल
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. अग्निशमन उद्देश्यों के लिए एक इमारत में स्थापित एक लंबवत पाइप जो पानी से स्थायी रूप से चार्ज होता है, वह __ होता है ।
(A) वेट राइजिंग मेन
(B) कुल बाढ़
(C) ड्राई राइजिंग मेन
(D) स्थानीय अनुप्रयोग
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer –

Hide Answer

76. AR-AFFF का प्रयोग फ्यूयल फायर में किया जाता है, इसमें होता है ।
(A) लकड़ी
(B) धातु
(C) विद्युत
(D) अल्कोहॉल
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. MCB का पूर्ण रूप है
(A) माइनर कंट्रोल बोर्ड
(B) मिनिएचर कंट्रोल ब्रेकर
(C) मिनिएचर सर्किट बोर्ड
(D) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(E) अप्रयास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. जब किसी इमारत का उपयोग एक से अधिक प्रकार के अधिभोग के लिए किया जाता है, तो उसे __ कहा जाता है।
(A) मिश्रित अधिभोग
(B) हल्का खतरा अधिभोग
(C) खतरनाक अधिभोग
(D) भंडारण इमारत
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. वह तापमान जिस पर कोई तरल उबलता है और वाष्प बन जाता है, वह होता है।
(A) गलनांक
(B) क्वथनांक
(C) हिमांक
(D) घनत्व
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. एक मॉडेम की संचरण गति (जिस दर पर यह डेटा भेज सकता है) को _ में मापा जाता है।
(A) हर्ट्ज
(B) बाइट्स
(C) बिट्स प्रति सेकंड (bps)
(D) वाट
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.