HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

HSSC Fire Operator Driver Exam 30 December 2023 (Answer Key)

81. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
7, 26, 63, 124, 215, 342, ?
(A) 391
(B) 481
(C) 421
(D) 511
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. एक्सटेंशन लैडर के मूविंग पार्ट्स को ऊपर उठाने या नीचे करने के लिए यूटिलिटी रोप को __ कहा जाता है ।
(A) हार्ड लाइन
(B) हाला
(C) तार रस्सी
(D) पुल्लर
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. फोम आग बुझाने वाला या तो गैस कार्ट्रिज प्रकार या प्रकार का हो सकता है।
(A) संग्रहित दबाव
(B) रासायनिक दबाव
(C) सिलिंडर दबाव
(D) हाइड्रॉलिक दबाव
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. 19.5% ऑक्सीजन स्तर को __ स्थिति माना जाता है।
(A) समृद्ध
(B) फ़ेन्टिंग
(C) सामान्य
(D) न्यूनतम सुरक्षित
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. वेट राइसर सिस्टम में वर्टिकल पाइप का आकार mm आंतरिक व्यास से कम नहीं होना चाहिए ।
(A) 65mm
(B) 100mm
(C) 50mm
(D) 74mm
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

86. TEC (टीईसी) का पूर्ण रूप क्या होता है ?
(A) टाइपिकल इन्वाइरन‌मेंट कंट्रोल
(B) टर्नरी यूटेक्टिक क्लोराइड
(C) टेंडर इक्युपमेंट कमिशन
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. वोल्ट = एम्पीयर × __
(A) ओम
(B) रेसिस्टेन्स
(C) वाट
(D) वोल्टेज
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. स्पार्ज पाइप _ की सुरक्षा के लिए उपयोगी है।
(A) हीटिंग से इंजन
(B) सड़क पर पानी के लिए जमीनी आग से टायर
(C) रेडिएंट हीट से वाहन
(D) होज़ेस को खराब होने से
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. ज्वलनशील धातुओं से जुड़ी आग के श्रेणी __ आग के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
(A) A
(B) C
(C) B
(D) D
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. प्रत्येक __ वर्षों में जल अग्निशामकों के लिए हाइड्रोस्टैटिक दबाव परीक्षण की आवश्यकता होती है।
(A) 3
(B) 8
(C) 5
(D) 10
(E) अप्रयासित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.