HSSC Gram Sachiv exam paper 10 January 2021 - Shift 2 (Answer Key)

HSSC Gram Sachiv exam paper 10 January 2021 – Shift 2 (Answer Key)

HSSC Gram Sachiv exam paper 10 January 2021 Shift 2 Evening Shift (Answer Key) : HSSC Gram Sachiv exam paper 10 January 2021 Shift 2 – Evening shift with Answer Key. Haryana Gram Sachiv (ग्राम सचिव) exam paper held 10 January 2021 in Shift 2 – Evening shift in Haryana State available with Answer Key.

Exam :- HSSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) exam 2021
Post :- Gram Sachiv (ग्राम सचिव)
Exam Organiser :- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date :- 10/01/2021 (Evening Shift) – Shift 2

Check 09 Jan 1st Shift Paper – Click Here
Check 09 Jan 2nd Shift Paper – Click Here
Check 10 Jan 1st Shift Paper – Click Here

HSSC Gram Sachiv exam – Shift 2 (Evening Shift)

1. महाराणा प्रताप ने ___के ऐतिहासिक युद्ध में मुगलों के खिलाफ लड़ाई की।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) मेवाड़
(C) हल्दीघाटी
(D) लाहौर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. बड़खल झील हरियाणा के जिले में स्थित है।
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) हिसार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

3. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से शासक सय्यद वंश से थे ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) खिज्र खाँ
(C) शम्सुद्दीन इल्तुत्मिश
(D) रज़िया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्व चालुक्य वंश की राजधानी थी?
(A) विजयनगर
(B) गोलकुंडा
(C) मदुरै
(D) बादामी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. हरियाणा का राज्य पक्षी है

(A) मोर
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) काला तीतर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. दिए गए शृंखला में (?) के स्थान पर अक्षरों का निम्नलिखित में से कौन-सा समूह आएगा?
AZB, CYD, EXF, ?, IVJ
(A) GHU
(B) GHW
(C) GWH
(D) GUH

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. A और B भाई हैं, C और D बहने हैं, A का पुत्र D का भाई है। B का C से क्या संबंध है ?

(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) पिता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

8. एक निश्चित कूट में BROTHER को $%53#4% लिखा जाता है और DREAM को 9%47* लिखा जाता है । इस कूट में THREAD को कैसे लिखेंगे ?
(A) 4*#%$7
(B) 7#*%%9
(C) 3#%479
(D) 3%#+97

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार पुत्र और उनकी पत्नियाँ हैं । प्रत्येक पुत्र के परिवार में 3 पुत्र और एक पुत्री है । परिवार में पुरुष सदस्यों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 12
(B) 17
(C) 14
(D) 19

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. हरियाणा वन विकास निगम (एच.एफ.डी.सी.) लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
(A) दिसम्बर, 1989
(B) मार्च, 1989
(C) जनवरी, 1989
(D) अप्रैल, 1989

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

11. हरियाणा में वर्तमान में कितने प्रशासनिक मण्डल हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 8
(D) 6

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. कलसिया के राजा ने हरियाणा के ____ शहर में किला बनवाया था।
(A) कैथल
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) छछरौली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

13. प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेल कहाँ हुई थी ?
(A) रोम
(B) एथेंस
(C) लिस्बन
(D) बार्सिलोना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. संख्याओं 574, 658, 821, 945, 247 में से यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से 1 घटा दिया जाए, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ 3 द्वारा विभाज्य है ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से कौन-सी हैकिंग की विधि/विधियाँ है/हैं?
(A) सोशियल इंजीनियरींग
(B) स्पूफिंग
(C) स्निफिंग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. 2 अक्तूबर, 1959 में पंचायत राज का उद्घाटन भारत में _____में हुआ था।
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. 1.5 mm त्रिज्या की वर्षा की एक बूंद धरातल से 1200 m की ऊँचाई पर स्थित बादल से गिरती है। बूँद का कर्षण गुणांक (C) 0.60 है । मान लीजिए कि गिरने के दौरान बूंद गोलाकार रही । जल का घनत्व 1000 kgm-3 है और वायु का घनत्व 1.2 kgm है। बूंद की अंतिम गति है (g= 9.8 ms-2)
(A) 5ms-1
(B) 25ms-1
(C) 54.76ms-1
(D) 7.4 ms-1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों का चुनाव ____ द्वारा निर्देशित और अंततः नियंत्रित किया जाता है।
(A) राज्य निर्वाचन आयोग
(B) संबंधित निर्वाचन अधिकारी
(C) जिल्हा आयुक्त और जिल्हा दण्डाधिकारी
(D) भारतीय निर्वाचन आयोग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

19. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में सदस्यों को हटाने की शक्ति’ उल्लिखित है ?
(A) धारा 261
(B) धारा 264
(C) धारा 263
(D) धारा 260

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. 1640 का 40% + x = 980 का 35% + 850 का 150%। x का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 842
(B) 1052
(C) 962
(D) 372

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.