HSSC Group D 17 November 2018 exam paper (Answer Key) - Shift 2

HSSC Group D 17 November 2018 exam paper (Answer Key) – Shift 2

81. जगत् + ईश = जगदीश’, कौनसी संधि है ?
(A) विसर्ग संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. हरि ग्रंथ पढेगा’ इस वाक्य को कर्मवाच्य में लिखिए।
(A) हरि से ग्रंथ पढ़ा गया।
(B) हरे से ग्रंथ पढ़ी जाएगी।
(C) हरि से ग्रंथ पढ़ा जाएगा।
(D) हरि ने ग्रंथ पढ़ा।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. ‘बहू’ शब्द का बहुवचन रूप है।
(A) बहुएँ
(B) बहूआ
(C) बहूए
(D) बहुए

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. सुमेलित कीजिए :
(अ)           (आ)
1. सत्तासी – अ. 56
2. छप्पन –आ. 57
3. पैतीस – इ. 69
4. उनहत्तर – ई. 35
(A) 1 – आ 2 – अ 3 – ई 4- इ
(B) 1 – अ 2- इ 3 – आ 4- ई
(C) 1 – आ 2 – ई 3 = अ 4 – इ
(D) 1 – इ 2 – ई 3 – 3 4- आ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. ‘आयु’ शब्द के साथ कौन-सा उपसर्ग सही लगता है ?
(A) उप
(B) सु
(C) प्र
(D) चिर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. निम्नलिखित में से ‘आँख’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।

(A) अक्षि
(B) मीन
(C) नेत्र
(D) नयन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. ‘उत्साह’ किस रस का स्थायी भाव है ?
(A) शांत रस
(B) वीर रस
(C) करुण रस
(D) श्रृंगार रस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. ‘लड़का पुस्तक पढता है’ वाक्य में पुस्तक का पद परिचय दीजिए।
(A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एक वचन, कर्म कारक, ‘पढता है’ क्रिया का कर्म
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एक वचन, कर्म कारक, ‘पढ़ता है’ क्रिया का कर्म
(C) भाव वाचक संज्ञा, पुलिंग, एक वचन, कर्म कारक, पढता हैं’ क्रिया का कर्म
(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एक वचन, कर्ताकारक, ‘पढता है क्रिया का कर्ता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

89. गंगा में स्नान =’गगा स्नान’ यह कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीं भाव
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. ‘पगड़ी उछालना’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) भयभीत होना
(B) स्वयं अपना नुकसान करना
(C) बेइज्जत करना
(D) आश्चर्य प्रकट करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer