41. 38 वीं समानांतर उत्तर बार-बार समाचारों में था, यह है
(A) उत्तरी कोरिया और रूस के बीच सीमा रेखा
(B) उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच सीमा रेखा
(C) दक्षिण कोरिया और यूएसए के बीच सैन्य अभ्यास
(D) रूस और उत्तरी कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास
Show Answer
Hide Answer
42. मोरनी पहाड़ियों का उच्चतम बिंदु ______ कहलाता है।
(A) कारोह चोटी
(B) गारोह चोटी
(C) तोसा चोटी
(D) ग्रेशर चोटी
Show Answer
Hide Answer
43. ?, NPS, WYB, FHK, OQT के लिए लुप्त अक्षर (?) ज्ञात करें।
(A) EGJ
(B) DFJ
(C) CEH
(D) GIK
Show Answer
Hide Answer
44. हरियाणा में अंतर्जातीय विवाह के लिए नकदी पुरस्कार है
(A) रु. 10,000
(B) रु. 50,000
(C) रु. 75,000
(D) रु. 1,00,000
Show Answer
Hide Answer
45. “यदि हम स्वयं या किसी और को किसानों से उनके श्रम का समस्त फल ले जाने देते हैं, तो हमारे बारे में स्वशासन लगभग की कोई भावना नहीं है। हमारा मोक्ष केवल कृषक के माध्यम से आ सकता है। न तो वकील, न चिकित्सक, नहीं अमीर जमींदार हमें बचाने वाले हैं।” यह प्रसिद्ध कथन द्वारा कहा गया।
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) एम. के. गाँधी
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
46. निम्नलिखित में से कौन एक समांतर श्रेणी बनाएँगे ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3….
(B) 0.3.0.33, 0.333,…
(C) √2, 2, 2√2, 4,…
(D) 9. 9+√3, 9+2√3, 9+3√3,….
Show Answer
Hide Answer
47. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में यह घोषित किया की वह _______को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करेंगे।
(A) गुड़गाँव
(B) अंबाला
(C) पानीपत
(D) थारी
Show Answer
Hide Answer
48. निम्न में से कौनसे देश भूमध्यसागर तट को स्पर्श नहीं करते ?
(A) ग्रीस
(B) स्पैन
(C) टर्कि
(D) जर्मनी
Show Answer
Hide Answer
49. प्रकाशानुग्रह है
(A) प्रकाश की ओर पौधे की प्रतिक्रिया
(B) रसायन की ओर पौधे की प्रतिक्रिया
(C) गुरुत्व की ओर पौधे की प्रतिक्रिया
(D) जल की ओर पौधे की प्रतिक्रिया
Show Answer
Hide Answer
50. श्रृंखला 8, 13, 20, ?, 40, 53 में लुप्त संख्या ज्ञात करे।
(A) 25
(B) 27
(C) 29
(D) 31
Show Answer
Hide Answer
51. भगवान शिव की कृपा से अर्जुन को एक शस्त्र प्राप्त हुआ जो _____ कहलाया।
(A) अमेयास्त्र
(B) अश्वारिष्ट
(C) पाशुपतास्त्र
(D) मृत संजीविनी
Show Answer
Hide Answer
52. बिंदू (a, -b) और (-a,-b) के बीच की दूरी है ।
(A) √2a
(B) 0
(C) a
(D) √2(a + b)
Show Answer
Hide Answer
53. पाँड़वों के गुरु द्रोण, कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान ______ की ओर से लडे।
(A) पाँड़व
(B) धर्म
(C) कौरव
(D) वाम
Show Answer
Hide Answer
54. हरियाणा के गुडगाँव जिला वर्ष___ में बना।
(A) 1973
(B) 1966
(C) 1979
(D) 1995
Show Answer
Hide Answer
55. एक दो अंकों की संख्या और अंकों की क्रम बदलने से प्राप्त संख्या का योग 154 है। यदि अंकों का अंतर
4 है, तो संख्या है।
(A) 95 or 59
(B) 51 or 15
(C) 26 or 62
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
56. ताँबा आर्द्र कार्बन डाइऑक्साइड के साथ वायु में अभिक्रिया कर हरे रंग की _____बनाता है।
(A) कॉपर ऑक्साइड़
(B) कॉपर कार्बोनेट
(C) कॉपर क्लोराइड़
(D) कॉपर कार्बाइड
Show Answer
Hide Answer
57. भुजा 1 सेमी के एक वर्ग में उत्कीर्णत वृत्त का क्षेत्रफल है
(A) π/2 cm2
(B) π/4 cm2
(C) π cm2
(D) 2π cm2
Show Answer
Hide Answer
58. शिवालिक की पहाड़ियों ________ के जिले में नहीं पाई जाती है।
(A) अबाला
(B) पंचकुला
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर
Show Answer
Hide Answer
59. 1 क्यूसेक जल लगभग ______के बराबर होता है।
(A) 28.317 लीटर / सेकंड
(B) 28.317 लीटर/मिनट
(C) 28.317 लीटर/घंटा
(D) 28.317 लीटर /10 सेकंड
Show Answer
Hide Answer
60. यदि 9 जुलाई को सोमवार था, तो उसी वर्ष की 26 जुलाई को ____ था।
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) गुरुवार
(D) सोमवार
Show Answer
Hide Answer