21. x+y=a-b और ax – by = a2 + b2 समीकरण प्रणालियों के हल हैं
(A) x = a, y = b
(B) x = a, y = – b
(C) x =-a, y = b
(D) x = – a, y = – b
Show Answer
Hide Answer
22. हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के कुटुंबों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ______ योजना शुरू की।
(A) भाग्य ज्योति
(B) अन्न भाग्य
(C) बेटी पढ़ाओ
(D) तीर्थ दर्शन
Show Answer
Hide Answer
23. हिमालयी क्षेत्र जहाँ ब्रिटिश उपनिवेशी प्रशासन विशेषतः आकर्षित हुए और तत्पश्चात, इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण हिल स्टेशन जैसे धर्मशाला, मसूरी, शिमला कौसानी और छावनी कस्बे और स्वास्थ आश्रय जैसे शिमला, मसूरी, कसौली, अल्मोड़ा, लैंसडाउन और रानीखेत आदि विकसित हुए।
(A) ट्रांस हिमालय
(B) लघु हिमालय
(C) शिवालिक श्रेणी
(D) महान हिमालय
Show Answer
Hide Answer
24. हरियाणा ______ पूर्ण करने वाला पहला राज्य है।
(A) जलीय स्तर मानचित्रण
(B) पुलिस स्टेशन
(C) भारत रत्न
(D) पद्मश्री पुरस्कार
Show Answer
Hide Answer
25. एक संख्या दो अंकों से बनी है, जिसके अंकों का योग 3 है, यदि 9 को उस संख्या में जोड़ा जाता है, तो अंक अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं। तो वह संख्या है
(A) 12
(B) 21
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
26. ________ एक उभयनिष्ठ ऑक्साइड़ है।
(A) Al2O3
(B) CuO
(C) Fe2O3
(D) CrO3
Show Answer
Hide Answer
27. सहारा मरूस्थल के संबंध में निम्नलिखित कथन पढ़िए।
i. यह नौ देशों में फैला है।
ii. इसका क्षेत्रफल संपूर्ण भारत के दोगुने से भी ज्यादा है।
निम्नलिखित में से सही कूट चुनिए :
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii) दोनों सही है
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. महाभारत के _______ अध्याय में भगवद्गीता है।
(A) 16 वें
(B) 17 वें
(C) 18 वें
(D) 19 वें
Show Answer
Hide Answer
29. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने आधार कार्ड बनाम निजता को खतरा पर अपने ऐतिहासिक फैसले में, यह कहा है की आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य है, अपवाद
1. विद्यालय में प्रवेश
2. पहल योजना के लिए
3. NEET, JEE, UGC और CBSE परीक्षाएँ
4. कॉर्पोरेट प्रमाणीकरण
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 3
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 3 और 4
Show Answer
Hide Answer
30. हरियाणा के विधि मंडल ने हरियाणा नगर निगम (संशोधन) बिल ______ में पारित किया।
(A) 7 अगस्त 2014
(B) 28 फरवरी 2017
(C) 19 दिसंबर 2015
(D) 31 मार्च 2016
Show Answer
Hide Answer
31. निम्नलिखित में से सही युग्म चुनिए :
1. सलाल जल विद्युत – जम्मू और कश्मीर परियोजना
2. परांबिकुलम जलाशय – तमिलनाडू
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
32. रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ और गुडगाँव _______ में समृद्ध है।
(A) टिन
(B) डोलोमाइट
(C) स्लेट
(D) फेल्ड्रस्पार
Show Answer
Hide Answer
33. बेकिंग सोड़ा और एक मंद खाद्य अम्ल जैसे ________ का एक मिश्रणक बेकिंग पावडर है।
(A) एसिटिक अम्ल
(B) बेंज़ोइक अम्ल
(C) हायड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
34. हरियाणा राज्य में _______ झीले हैं।
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त अक्षर (?) ज्ञात करें।
AYC, DVF, GSI, JPL, ?
(A) MOM
(B) NMO
(C) NNO
(D) MMO
Show Answer
Hide Answer
36. विश्व निवेशक शिखर सम्मेलन _______ में हुआ।
(A) 26 जनवरी 2011
(B) 12 दिसंबर 2014
(C) 8 मार्च 2016
(D) 10 अप्रैल 2017
Show Answer
Hide Answer
37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समांतर श्रेणी बनाता है ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3, …
(B) 0.3, 0.33, 0.333, …
(C) ½, ¼, ⅛, …
(D) √4,√16,√36,…
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या (?) ज्ञात करें।
2, 5, 10, 17, ?, 37
(A) 20
(B) 26
(C) 25
(D) 16
Show Answer
Hide Answer
39. एक 17 मी. लंबी सीढ़ी, धरातल से 15 मी. ऊँची एक इमारत की खिड़की तक पहुँचती है। दीवार से सीढ़ी के आधार के बीच कितनी दूरी है ?
(A) 8 से.मी.
(B) 6 से.मी.
(C) 2 से.मी.
(D) 4 से.मी.
Show Answer
Hide Answer
40. मैंगनीज हरियाणा के _______ जिले में पाया जाता है।
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) करनाल
(D) गुडगाँव
Show Answer
Hide Answer
All Previos question paper send you plz Hssc Gruop D all