81. ‘टस से मस न होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चापलूसी करना
(B) क्रोध में पागल हो जाना
(C) जरा भी न हिलना
(D) कठिनाई में पडना
Show Answer
Hide Answer
82. तीन भुवनों का समूह = ‘त्रिभुवन’ यह कौन सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
Show Answer
Hide Answer
83. “मोहन पुस्तक पढ़ता है।” इस वाक्य में ‘पढ़ता है’ पद का परिचय दीजिए।
(A) अकर्मक क्रिया, कर्मवाच्य, वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग
(B) सकर्मक क्रिया, कर्मवाच्य, वर्तमान काल, बहुवचन, पुल्लिंग
(C) सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग
(D) अकर्मक क्रिया, भाववाच्य, वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग
Show Answer
Hide Answer
84. करुण रस का स्थायी भाव है
(A) क्रोध
(B) रति
(C) भय
(D) शोक
Show Answer
Hide Answer
85. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) प्रकृति
(B) पृक्रती
(C) पृक्रति
(D) प्रकृती
Show Answer
Hide Answer
86. सुमेलित कीजिए :
(अ) (आ)
1. सत्ताईस अ) 75
2. पचहत्तर आ) 27
3. सैंतीस इ) 92
4. बानवे ई) 37
(A) 1-आ 2-अ 3-ई 4-इ
(B) 1-ई 2-आ 3-इ 4-अ
(C) 1-इ 2-ई 3-अ 4-आ
(D) 1-अ 2-इ 3-आ 4-ई
Show Answer
Hide Answer
87. ‘सखी’ शब्द का बहुवचन रूप है
(A) सखीया
(B) सखीए
(C) सखियाँ
(D) सखीयें
Show Answer
Hide Answer
88. ‘लक्ष्मण से मेघनाद मारा गया इसे कर्तृवाच्य में लिखिए।
(A) लक्ष्मण मेघनाद को मारता है।
(B) लक्ष्मण ने मेघनाद को मारा।
(C) लक्ष्मण मेघनाद को मारेगा।
(D) लक्ष्मण मेघनाद को मारा।
Show Answer
Hide Answer
89. इति + आदि = ‘इत्यादि’ कौन सी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
Show Answer
Hide Answer
90. जहाँ उपमेय पर उपमान का आरोपण हो, वहाँ कौन सा अलंकार होता है ?
(A) रूपक
(B) वक्रोक्ति
(C) यमक
(D) श्लेष
Show Answer
Hide Answer
All Previos question paper send you plz Hssc Gruop D all