HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 1 – Paper 2

Q22. यह समाजशास्त्रीय अनुसंधान करने के लिए औपचारिक दिशा-निर्देशों को संदर्भित करता है, जिसमें अनुशासन में प्रयुक्त होनेवाले सिद्धांतों और नैतिक मानकों का समावेश होता है
(A) प्रतिभागी नैतिकता
(B) आचार संहिता
(C) व्यवहार संहिता
(D) नैतिक संहिता

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q24. हरियाणा में पहला कृषि विज्ञान केन्द्र कब स्थापित की गई ?
(A) 1970
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1983

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q25. अपोगैमी किसमें सामान्य है ?
(A) साइकस
(B) नेटम
(C) फर्न्स
(D) टमाटर

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q26. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 82 के अनुसार कुछ भी अपराध नहीं है, जो वर्ष से कम उम्र के बच्चे द्वारा किया जाए।

(A) 15
(B) 9
(C) 12
(D) 7

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q27. यदि PATCH शब्द को QBUDI लिखा जाता है, तो BATCH को क्या लिखा जाएगा?
(A) CBUDI
(B) CEGIKH
(C) BCEGH
(D) ACDFH

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q28. सबसे प्रभावशाली आधुनिक वैज्ञानिकों में से एक ने इसके बारे में एक सिद्धांत प्रस्तुत किया कि लोग स्वयं की भावना कैसे विकसित करते हैं
(A) एरिक एरिकसन
(B) सिगमंड फ्रायड
(C) जीन पियाजे
(D) रॉबर्ट के. मेर्टन

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q29. एक दिशा में तीन काट, दूसरी दिशा में छ: काट और तीसरी दिशा में सात काट लगाते एक घन को कितने टुकडों में काटा जा सकता है?
(A) 126
(B) 224
(C) 312
(D) 278

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q30. एक अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति उत्पादन की लागत समग्र वृद्धि से उपजती है । यह _ कहलाता है?
(A) लागत-जनित मुद्रास्फीति
(B) स्फीति नहीं
(C) माँग-जनित मुद्रास्फीति
(D) घाटा-प्रेरित मुद्रास्फीति

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q31. यदि (x2 – 1) और px2 – q (x + 1) का महत्तम समापवर्तक (x – 1) है, तो
(A) p= 2q
(B) q = 2p
(C) 3p = 2q
(D) 2p = 3q

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q32. AGP का मतलब है
(A) एक्सिलरेटेड ग्राफिक पेन
(B) एडवान्सड ग्राफिक्स पोर्ट
(C) एक्सिलरेटेड ग्राफिक पोर्ट
(D) एडवान्सड ग्राफिक्स पेन

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q33. अधिकाँश अर्थव्यवस्थाएँ होती हैं
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्थाएँ
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्थाएँ
(C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्थाएँ
(D) साम्यवादी अर्थव्यवस्थाएँ

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q34. शिक्षक : शिक्षा : : राजगीर : ?
(A) जूते
(B) दीवार
(C) पुस्तक
(D) फिल्म

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q35. शरीर में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा का उपापचय__ हॉर्मोन द्वारा नियमित होता है।
(A) ऐड्रिनलिन
(B) ऑक्सिटॉसिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) FSH

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q36. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1945
(B) 1942
(C) 1965
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q37. कक्षा XII के 38 छात्रों के लिए आयोजित एक परीक्षा में, 15 जीवविज्ञान में पास हैं और 25 रसायनशास्त्र में पास हैं । यदि 1 छात्र दोनों विषयों में फेल है, तो केवल जीवविज्ञान में पास होने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करें।
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 15

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q38. यंग के द्वि दरार प्रयोग में, दो दरारों के बीच 0.1 mm दूरी है और प्रयुक्त प्रकाश की तरंगदैर्घ्य 4x 10-7m है । यदि पटल में सीमांत (फ्रिन्ज) की चौडाई 4 mm है, तो पटल और दरार के बीच दूरी है
(A) 0.1 mm
(B) 1 cm
(C) 0.1 cm
(D) 1 m

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q39. _ उस सूचना को धारण करता है जिस पर सीपीयू कार्य कर रहा हो ।
(A) नियंत्रण इकाई
(B) रजिस्टर
(C) निर्गत इकाई
(D) आगत इकाई

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q40. दिए गए डाटा का अध्ययन करें और उस पर आधारित निम्न प्रश्न के उत्तर दे :
एक सड़क पर A, B, C, D, E, F और G सात घर हैं जिसका दरवाजा पूर्व की ओर है । C, D के दाहिने है, B एक किनारे पर है और E उसका पड़ोसी है । G, E और F के बीच में हैं । D दक्षिण की ओर से तीसरा है। D निम्न में से कौन-से जोड़े का पड़ोसी है ?
(A) CE
(B) FC
(C) AC
(D) GB

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.