Q41. प्रथम रासायनिक जाँचकर्ता प्रयोगशाला 1853 में __सरकार द्वारा स्थापित की गई।
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) हैदराबाद
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
Q42. भारत के वर्तमान कैबिनेट सचिव कौन हैं ?
(A) अजीत सेठ
(B) पी. के. सिन्हा
(C) राजीव गौबा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Q43. परमाणु ऊर्जा स्टेशनों और उन राज्यों से संबंधित गलत मिलान का पता लगाएँ जिनमें वे स्थित हैं।
(A) नरोरा – उत्तर प्रदेश
(B) काकरापारा – गुजरात
(C) कैगा – कर्नाटक
(D) कल्पकम – आंध्र प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
Q44. शृंखला पूर्ण करें :
7,26, 63, 124, 215, 342,?
(A) 481
(B) 511
(C) 391
(D) 421
Show Answer
Hide Answer
Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इमपैक्ट प्रिंटर नहीं है?
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) डेजी व्हील प्रिंटर
(C) ड्रम प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर
Show Answer
Hide Answer
Q46. वर्तमान में हरियाणा रेलवे पुलिस के प्रमुख कौन है?
(A) ए. एस. चावला
(B) राजिंदर कुमार
(C) सतेंद्र कुमार गुप्ता
(D) सुरिंदर सिंह भोरिया
Show Answer
Hide Answer
Q47. छियालीस की एक कक्षा में अरुणा का स्थान बारहवाँ है। उसका नीचे से कौन-सा स्थान होगा?
(A) 37th
(B) 33rd
(C) 35th
(D) 34th
Show Answer
Hide Answer
Q48. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1945
(B) 1956
(C) 1944
(D) 1991
Show Answer
Hide Answer
Q49. एक मिनट वाली सूई 20 मिनट में कितना कोण बनाती है ?
(A) 120°
(B) 180°
(C) 800
(D) 60°
Show Answer
Hide Answer
Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज को वैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का II )
(B) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1944 (1944 का ।।)
(C) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1954 (1954 का ||)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Q51. _____ को सिस्टम बोर्ड भी कहते हैं, यह एक कंप्यूटर के भीतर एक बड़ा कई परतों वाला मुद्रित परिपथ बोर्ड है।
(A) बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम (BIOS)
(B) नियंत्रण इकाई
(C) मदरबोर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Q52. पर्मनेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (PCA) का मुख्यालय __ में स्थित है।
(A) बाकू
(B) कराची
(C) न्यूयॉर्क
(D) हेग
Show Answer
Hide Answer
Q53. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (एन.एन.पी.) = कुल राष्ट्रीय उत्पाद (जी.एन.पी.) __
(A) कटौती
(B) मूल्यह्रास
(C) निवेश
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Q54. एक तस्वीर में, श्याम मदन के बाएँ है । मेरी, जॉर्ज के दाएँ है । करीम श्याम और मेरी के बीच में है। कोने पर कौन है ?
(B) मेरी
(C) जॉर्ज
(D) करीम
Show Answer
Hide Answer
Q55. _____ सरकारों (राष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय स्तर) द्वारा उसके घाटों और ऋणभंडार के जमाव को घटाने के लिए शुरू की गई नीतियों से संदर्भित है ।
(A) राजकोषीय समेकन
(B) राजकोषीय उधारियाँ
(C) रेपो प्रबंधन
(D) राजकोषीय ऋण
Show Answer
Hide Answer
Q56. 3 दोस्तों की औसत आयु 32 वर्ष है । यदि चौथे दोस्त की आयु जोड़ दी जाए, तो उनकी औसत आयु 31 वर्ष
हो जाती है । चौथे दोस्त की आयु क्या है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 28 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
Q57. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 जोड़ता है
(A) नई दिल्ली – मुंबई – बैंगलोर
(B) वाराणसी – कन्या कुमारी
(C) कश्मीर – कन्या कुमारी
(D) शिलांग – कन्या कुमारी
Show Answer
Hide Answer
Q58. P x Q का अर्थ है P, Q की बहन है; P + Q का अर्थ है P, Q के पिता है; P – Q का अर्थ है P, Q की माता है । निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि S, T की बुआ है ?
(A) T x M + S
(B) S x M + R – T
(C) S x M+T
(D) S +T x M
Show Answer
Hide Answer
Q59. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सबसे लम्बा कार्यकाल किसके पास था ?
(A) सर बेनेगल रामा राउ
(B) मनमोहन सिंह
(C) आई जी पटेल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Q60. Zns और Pbs वाले एक अयस्क में, प्रयुक्त असा
(A) ZnCN
(B) PDSCN
(C) NaCN
(D) NaSCN
Show Answer
Hide Answer