HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 1 – Paper 2

Q41. प्रथम रासायनिक जाँचकर्ता प्रयोगशाला 1853 में __सरकार द्वारा स्थापित की गई।
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) हैदराबाद
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q42. भारत के वर्तमान कैबिनेट सचिव कौन हैं ?
(A) अजीत सेठ
(B) पी. के. सिन्हा
(C) राजीव गौबा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q43. परमाणु ऊर्जा स्टेशनों और उन राज्यों से संबंधित गलत मिलान का पता लगाएँ जिनमें वे स्थित हैं।
(A) नरोरा – उत्तर प्रदेश
(B) काकरापारा – गुजरात
(C) कैगा – कर्नाटक
(D) कल्पकम – आंध्र प्रदेश

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q44. शृंखला पूर्ण करें :
7,26, 63, 124, 215, 342,?
(A) 481
(B) 511
(C) 391
(D) 421

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इमपैक्ट प्रिंटर नहीं है?
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) डेजी व्हील प्रिंटर
(C) ड्रम प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q46. वर्तमान में हरियाणा रेलवे पुलिस के प्रमुख कौन है?

(A) ए. एस. चावला
(B) राजिंदर कुमार
(C) सतेंद्र कुमार गुप्ता
(D) सुरिंदर सिंह भोरिया

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q47. छियालीस की एक कक्षा में अरुणा का स्थान बारहवाँ है। उसका नीचे से कौन-सा स्थान होगा?
(A) 37th
(B) 33rd
(C) 35th
(D) 34th

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q48. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1945
(B) 1956
(C) 1944
(D) 1991

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q49. एक मिनट वाली सूई 20 मिनट में कितना कोण बनाती है ?
(A) 120°
(B) 180°
(C) 800
(D) 60°

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज को वैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का II )
(B) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1944 (1944 का ।।)
(C) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1954 (1954 का ||)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q51. _____ को सिस्टम बोर्ड भी कहते हैं, यह एक कंप्यूटर के भीतर एक बड़ा कई परतों वाला मुद्रित परिपथ बोर्ड है।
(A) बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम (BIOS)
(B) नियंत्रण इकाई
(C) मदरबोर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q52. पर्मनेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (PCA) का मुख्यालय __ में स्थित है।
(A) बाकू
(B) कराची
(C) न्यूयॉर्क
(D) हेग

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q53. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (एन.एन.पी.) = कुल राष्ट्रीय उत्पाद (जी.एन.पी.) __
(A) कटौती
(B) मूल्यह्रास
(C) निवेश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q54. एक तस्वीर में, श्याम मदन के बाएँ है । मेरी, जॉर्ज के दाएँ है । करीम श्याम और मेरी के बीच में है। कोने पर कौन है ?

(A) श्याम
(B) मेरी
(C) जॉर्ज
(D) करीम

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q55. _____ सरकारों (राष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय स्तर) द्वारा उसके घाटों और ऋणभंडार के जमाव को घटाने के लिए शुरू की गई नीतियों से संदर्भित है ।
(A) राजकोषीय समेकन
(B) राजकोषीय उधारियाँ
(C) रेपो प्रबंधन
(D) राजकोषीय ऋण

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q56. 3 दोस्तों की औसत आयु 32 वर्ष है । यदि चौथे दोस्त की आयु जोड़ दी जाए, तो उनकी औसत आयु 31 वर्ष
हो जाती है । चौथे दोस्त की आयु क्या है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 28 वर्ष

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q57. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 जोड़ता है
(A) नई दिल्ली – मुंबई – बैंगलोर
(B) वाराणसी – कन्या कुमारी
(C) कश्मीर – कन्या कुमारी
(D) शिलांग – कन्या कुमारी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q58. P x Q का अर्थ है P, Q की बहन है; P + Q का अर्थ है P, Q के पिता है; P – Q का अर्थ है P, Q की माता है । निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि S, T की बुआ है ?
(A) T x M + S
(B) S x M + R – T
(C) S x M+T
(D) S +T x M

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q59. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सबसे लम्बा कार्यकाल किसके पास था ?
(A) सर बेनेगल रामा राउ
(B) मनमोहन सिंह
(C) आई जी पटेल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q60. Zns और Pbs वाले एक अयस्क में, प्रयुक्त असा
(A) ZnCN
(B) PDSCN
(C) NaCN
(D) NaSCN

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.