HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 1 – Paper 2

Q81. दीर्घावधिक यकृत हानि _____ कहलाती है?
(A) सिरोसिस ससस
(B) लाडोसिस
(C) पोइकैलोसिस
(D) लैम्बोसिस

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q82. _____ एक वर्ल्ड वाइड वेब इंटरफेस है, जो एक वेब ब्राउज़र का प्रयोग करते हुए प्रयोक्ता को ईमेल लिखने और पढ़ने देता है।
(A) ई-मेल
(B) वेबमेल
(C) आउटलुक एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q83. यदि एक लम्बवृत्तीय बेलन के ऊँचाई को समान रखते हुए आधार की त्रिज्या को आधा कर दिया जाए, तो घटे हुए बेलन के आयतन का मूल बेलन के आयतन से अनुपात क्या होगा?

(A) 1:4
(B) 1:8
(C) 1:2
(D) 8:1

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q84. नेपोलियन बोनापार्ट की मृत्यु कहाँ पर हुई ?
(A) सैंट हेलेना
(B) सैंट एल्बा
(C) कोर्सिका
(D) नील

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q85. लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शिक्षा योग्यता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. एक सांसद या विधायक होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं हैं।
II. शैक्षणिक योग्यता रखने से भारत में चुनाव लड़ने के अधिकार से अधिकांश नागरिक वंचित रह जाएंगे। निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें :
(A) कथन I सही है
(B) कथन II सही है
(C) दोनों कथन I और II सही हैं
(D) कथन I और II दोनों सही नहीं हैं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q86. प्राचीन काल में उर्वरा शब्द का प्रयोग क्या सूचित करने के लिए उपयोग किया जाता था ?
(A) उपजाऊ मिट्टी
(B) ऊसर मिट्टी
(C) अनुपयुक्त मिट्टी
(D) रेतीली मिट्टी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q87. नोटोकॉर्ड उपस्थित होता है।
(A) गैर-कॉर्डेट्स
(B) कॉर्डेट्स
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q88. 270 मीटर लंबी एक ट्रेन 36 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही है, तो वह 180 मीटर लंबाई के एक पुल को कितने समय में पार करेगी ?
(A) 50 सेकंड
(B) 35 सेकंड
(C) 40 सेकंड
(D) 45 सेकंड

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q89. वर्साय की संधि पर कब हस्ताक्षर किए गए ?
(A) 1918
(B) 1919
(C) 1920
(D) 1935

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q90. हाल ही में, “प्रसन्नता सूचकांक” (हैप्पीनेस इंडेक्स) विभाग लाने वाला राज्य है
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

English Language

Q91. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect Speech. Out of the four given alternatives, select the one which best expresses the same sentence in Indirect/Direct Speech. Nayan exclaimed sadly that he was undone.
(A) Nayan said, “Alas ! I have been undone”.
(B) Nayan said, “Alas ! He is undone”.
(C) Nayan said, “Alas ! He was undone”.
(D) Nayan said, “Alas ! I am undone”.

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q92. The following sentence contains grammatical error or idiomatic error in it. You have to find out that part of the sentence and choose the alphabet of that part as answer. He was discharged as there was no proof against his guilt.
(A) He was discharged
(B) as there was
(C) no proof against his guilt
(D) No error

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q93. in the following question, you have to give the suitable words for the homes or habitats of the noun subjects from the given choices. Hens or fowls are kept in a
(A) barracks
(B) coop
(C) hole
(D) den

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q94. Choose the Antonym of the given word. DEXTEROUS
(A) awkward
(B) lazy
(C) discord
(D) extravagance

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q95. Fill in the blank with appropriate adjective from the alternatives given below. He is _ than his brother.
(A) elder
(B) eldest
(C) older
(D) oldest

Show Answer

Answer –

Hide Answer

हिन्दी भाषा

Q96. गाय _____ है?
(A) रंभाती
(B) रेंकती
(C) बलबलाती
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q97. छोटी से छोटी ध्वनि जिसके खण्ड न हो सकें. __ ___ कहलाती है।
(A) भाषा
(B) शब्द
(C) खण्ड
(D) वर्ण

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q98. पदों के ऐसे व्यवस्थित समूह को जिससे पूर्ण अर्थ का बोध हो, _____ कहते हैं।
(A) शब्द
(B) वाक्य
(C) भाव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q99. अधः + गति = अधोगति, ____ संधि का उदाहरण है।
(A) व्यंजन
(B) विसर्ग
(C) स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q100. जो पहले न पढ़ा गया हो, उसे ____ कहते हैं
(A) पठित
(B) अनादि
(C) अपठित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.