HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 - Shift 2 (Answer Key)

HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 2 (Answer Key)

HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 2 (Answer Key) : HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 2 with Answer Key. HSSC Haryana Police Male Constable (GD) exam paper held in Haryana state on 31/10/2021 in shift 2 (evening shift) available with answer key.

Exam : HSSC Haryana Police Constable exam 2021
Exam Post : Male Constable (GD – General Duty)
Exam Organizer : HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date : 31/10/2021 – shift 2 (evening shift)
Total Question : 100

HSSC Haryana Police Constable exam 31 October 2021 – Shift 2

1. ए.एल.यू. (ALU)का मतलब है

(A) एल्जेब्रिक लॉजिक यूनिट
(B) एल्जेब्रिक लॉगरिथमिक यूनिट
(C) एरिथमेटिक लॉगरिथमिक यूनिट
(D) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. ____ एक उच्च गति मेमोरी है जो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) में उपलब्ध है और रैन्डम एक्सेस मेमोरी (रैम) में भंडारित आँकडों और अनुदेशों तक पहुँच को गति देती है।
(A) रेजिस्टर
(B) रीड ओन्ली मेमोरी (रोम)
(C) रैन्डम एक्सेस मेमोरी (रैम)
(D) कैश मेमोरी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. किसने बयान दिया था कि “एक अच्छे यूरोपीय पुस्तकालय का एक शेल्फ भारत और अरब के पूरे देशी साहित्य के लायक था”?

(A) चार्ल्स वुड
(B) राजाराम मोहन रॉय
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) मैकाले

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

4. इसे सामाजिक दृष्टिकोण से परिभाषित किया गया है जो कि परिवेश में रहने वाली जनसंख्या के आर्थिक मानकों की तुलना में जीवन स्तर है।
(A) केस गरीबी
(B) पूर्ण गरीबी
(C) सापेक्ष गरीबी
(D) संपत्ति गरीबी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यू.एन.एच.सी.आर.), दूसरी बार नोबेल शांति पुरस्कार किस वर्ष जीता?

(A) 2020
(B) 2019
(C) 2021
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
7,13,24,45,?
(A) 74
(B) 90
(C) 96
(D) 86

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

7. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
2, 4, 16, 128,?
(A) 2041
(B) 2046
(C) 2048
(D) 2045

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. ट्रेडमार्क के अनधिकृत उपयोग को, ____ के रूप में जाना जाता है।
(A) साइबर-स्क्वाटिंग
(B) साइबर स्पेसिंग
(C) साइबर हैकिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9. दो तारों A और B की लंबाई और अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के सामान है। परंतु A का यंग का मापांक B के तो A के बल मापांक का दोगुना है, तो A के बल का नियतांक से अनुपात है.
(A) 1
(B) 2
(C) √2
(D) 1/2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. 3 और 4 बजे के बीच में एक घड़ी के सूई के बीच का कोण 750 होगा।
(A) 3 बजकर : 28/11 मिनट
(B) 3 बजकर : 352/11 मिनट
(C) (A) और (D) दोनों
(D) 3 बजकर : 30 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

11. सीलोम रखने वाले जंतु कहलाते हैं
(A) असीलोमेट
(B) स्यूडोसीलोमेट
(C) सीलोमेट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. पुराने सिस्टम बोर्ड में एक 30-पिन सिंगल इन्लाइन मेमोरी मॅडधुलस (एस.आई.एम.एम.) प्रयोग का जाती है, जो आँकडे के _____ बाइट सुपर्द करती है?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2

Show Answer

Answer –

Hide Answer

13. दोहा घोषणा_से संबंधित है।
(A) TRIPS समझौता
(B) BIMSTEK समझौता
(C) TRANSS समझौता
(D) UNCLOS समझौता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. दस्तावेजों को इंटरनेट पर जोड़ने के लिए हम का प्रयोग करते हैं।
(A) हाइपर टेक्स्ट
(B) हाइपर लिंक
(C) हाइपर मीडिया
(D)- उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

15. निम्नलिखित अंक श्रृंखला में ऐसे कितने 6 हैं जिनके तुरंत पहले 9 है परंतु तुरंत बाद 4 नहीं आता?
5 6 4 3 2 9 6 3 1 6 4 9 6 4 2 1 5 9 6 7 2 1 4 7 4 9 6 4 2
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

16. बहुरूपता ____के कारण होती है।
(A) उत्परिवर्तन
(B) पुनर्सयोजन
(C) रूपांतरण
(D) विकास

Show Answer

Answer –

Hide Answer

निर्देश (प्र.सं. 17-19) : व्यक्ति A, B, C, D, E और D वृत्त में बैठे हैं और एक-दूसरे के सामने है। B, A और C के बीच में के सीधे सामने बैठा है और E के दाएँ है। और F के बीच में है। F,A के सीधे सामने बैठा है और E के दायें है

17. D निम्नलिखित में से किस युग्म के बीच है?
(A) EF
(B) AB
(D) AE
(C) CF

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. कौन D के तुरंत बाएँ होगा?
(A) E
(B) B
(C) A
(D) F

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. यदि B और E का स्थान आपस में बदल दिया जा और का भी स्थान आपस में बदल दिया जाए तो। निम्नलिखित युग्मों में से किसके बीच में होगा?
(A) CB
(B) FD
(C) CE
(D) ED

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. निम्नलिखित में से किस तरीके से एक ब्राउजर मल्टीमीडिया डाटा को समर्थन देता है?
(A) प्लग-इन्स
(B) सहायक प्रोग्राम्स
(C) मूल समर्थन
(D) ये सभी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.