21. परिसीमन आयोग की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किस उद्देश्य के लिए की जाती है ?
(A) पुरे देश में राज्यों की सीमाओं का रूप-रेखा तयार करना
(B) पूरे देश में केंद्र शासित प्रदेशों की सीमाओं का रूप-रेखा तयार करना
(C) पूरे देश में निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं का रूप-रेखा तयार करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
22. निम्नलिखित में से कौन-सा रैन्डम एक्सेस मेमोरी (रेम) का एक प्रकार नहीं है?
(A) डायनेमिक रैन्डम एक्सेस मेमोरी (डी.रैम)
(B) सिंक्रोनस डायनेमिक रैन्डम एक्सेस मेमोरी (एस.डी.रैम)
(C) पैरामीटर रैन्डम एक्सेस मेमोरी (पी.रैम)
(D) स्टैटिक रैन्डम एक्सेस मेमोरी (एस.रैम)
Show Answer
Hide Answer
23. मैलाथियान की खुराक है
(A) 0.75%
(B) 0.50%
(C) 0.1%
(D) 0.25%
Show Answer
Hide Answer
24. किसने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यू.एस.-इंडिया गठबंधन शुरू किया है?
(A) यू.एस.-इंडिया पीस एजेंसी
(B) अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए य.एस. एजेंसी
(C) मानवाधिकारों पर यू.एस.-इंडिया वर्किंग ग्रूप
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
25. किस अंडाशय को इनफेरियर कहा जाता है ?
(A) एक्टोगेनी
(B) एपिगेनी
(C) हाइपोगेनी
(D) पेरिगेनी
Show Answer
Hide Answer
26. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यू.एस.ए.) के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A)जॉर्ज बुश
(B) थॉमस जेफर्सन
(C) जॉन केनेडी
(D) जॉर्ज वाशिंगटन
Show Answer
Hide Answer
27. ई-सनद के संबंध में निम्नलिखित
I. यह विदेश मंत्रालय की एक पहल है.
II. यह उन भारतीय नागरिको, व, विदेशियों के लिए संपर्क रहित, मुख रहित और कागज रहित दस्तावेज वैधिकरण/टिप्पण सेवा उपलब्ध कराने परमुख रहित, नकदी रहित और वैधीकरण/सत्यापन/टिप्पण प्लेटफॉर्म जिन्होंने भारत में दस्तावेज जारीकर्ता प्राधिकरणों से दस्तावेज प्राप्त किए हैं।
(B) दोनों कथन I और ॥ सत्य है
(C) केवल कथन । सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. दूरसंचार कारोबार अधिनियम प्रति गूगल कानून का _____ से संबंधित है।
(A) दक्षिण कोरिया
(B) रूस
(C) चीन
(D) उत्तर कोरिया
Show Answer
Hide Answer
30. नई ई-मेल बनाने के लिए विकल्प का प्रयोग _____ किया जाता है।
(A) कम्पोज़ मेल
(B) अटैच मेल
(C) रिप्लाय
(D) फॉरवर्ड मेल
Show Answer
Hide Answer
32. खमीर आमतौर पर _____ द्वारा पुनरुत्पादित किया जाता।
(A) मुकुलन
(B) बीजाणु निर्माण
(C) अम्ल (एसिड)
(D) खंडन (फ्रागमेंटेशन)
Show Answer
Hide Answer
33. ए.आर.पी.ए.एन.ई.टी. का मतलब है
(A) ऑल रिकॉर्ड प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(B) एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(C) एसिंक्रोनस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(D) एसिंक्रोनस रिकार्ड एजेंसी नेटवर्क
Show Answer
Hide Answer
35. ______ एक निर्गत का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है जो सामान्यत: कंप्यूटर मेमोरी में रहता है।
(A) हार्ड कॉपि
(B) प्रिंट आउट
(C) सॉफ्ट कॉपि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
36. संविधान सभा के लिए चुनाव कब हुआ था?
(A) जुलाई 1946
(B) सितंबर 1951
(C) अगस्त 1940
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
37. रेंगने वाले जीवों में निषेचन है।
(A) अनुपस्थित
(B) अत्यंत विरल
(C) आंतरिक
(D) बाह्य 3
Show Answer
Hide Answer
38. टाटा स्टील के एक हाउसिंग सोसाइटी के प्रत्येक 144 निवासी या तो हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत बोल सकते हैं । कुछ निवासी एक से अधिक भाषा बोल सकते हैं, लेकिन 75% निवासी सभी तीन भाषाएँ नहीं बोल सकते हैं। 43 निवासी हिन्दी नहीं बोल सकते हैं, 68 निवासी अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं और 32 निवासी संस्कृत नहीं बोल सकते हैं। उन निवासियों की संख्या कितनी है जो इन भाषाओं में से दो भाषा बोल सकते हैं।
(A) 36
(B) 65
(C) 73
(D)40
Show Answer
Hide Answer
39. 10% की छुट और क्रमिक रूप से फिर 20% छूट कुल कितने छुट के बराबर है?
(A) 15%
(B) 24%
(C) 28%
(D) 30%
Show Answer
Hide Answer
40. एक कूट में ‘RAINBOW’ को BOWNRAITE लिखा जाता है। उस कुट में GERMANY’को कैसे लिया जाएगा
(A) ANYMGER
(B) ANYMEGR
(C) AYNMGER
(D) AMNYGER
Show Answer
Hide Answer