HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 - Shift 1 (Answer Key)

HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 – Shift 1 (Answer Key)

21. टीजी-37 ए निम्नलिखित फसल की एक किस्म है
(A) मूंगफली
(B) गेहूं
(C) पर्ल बाजरा
(D) मक्का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. अरहर (कबूतर मटर) को आमतौर पर ………. के रूप में जाना जाता है।
(A) काला चना
(B) लाल चना
(C) बंगाल चना
(D) हरा चना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. मूंग के बीज में अंकुरण का प्रकार ……
(A) एपिजील
(B) हाइपोगियल
(C) हाइपो-एपिजील
(D) एपि-हाइपोगीयल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. सोयाबीन में ……. प्रतिशत प्रोटीन सामग्री होती है
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 10

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. मूंगफली के बीज में सामान्य रूप से …… प्रतिशत प्रोटीन और …… प्रतिशत तेल पाया जाता है
(A) 20 और 45
(B) 25 और 45
(C) 30 और 50
(D) 35 और 50

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. कपास …….परिवार से संबंधित है: –

(A) सम्मिश्र
(B) मालवेसी
(C) क्रूसीफेरा
(D) लिनेसी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. तंबाकू में ‘टॉपिंग’ का मतलब ……
(A) पत्तियों की धुरी में कलियों को हटाना
(B) पत्तियों को हटाना
(C) टर्मिनल कलियों को हटाना
(D) पत्तियों का जलना.

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. 2, 4-डी’ एक…… है
(A) बीडसाइड
(B) ग्रोथ रेगुलेटर्स
(C) ग्रोथ रिटाडेंट्स
(D) A और B

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. गेहूँ मैं पहली सिंचाई सामान्यतः ……. पर करने की अनुशंसा की जाती है।
(A) जुताई चरण
(B) क्राउन रूट दीक्षा चरण
(C) पुष्पन अवस्था
(D) अंकुर घरण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. राज. 3785 निम्नलिखित फसल की एक किस्म है …..
(A) मक्का
(B) गेहू
(C) सरसों
(D) चना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. ‘भदावरी भैंस’ का उत्पत्ति स्थान है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. भारत के ‘गोवंशीय पशुओं’ में सर्वोत्तम द्विकाजी नस्ल है
(A) थारपारकर
(B) अमृतमहल
(C) हरियाणा
(D) कांकरेज

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. पशुओं में चीचड़ी बुखार का रोग होता है
(A) विषाणु द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा
(C) प्रोटोजोआ द्वारा
(D) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

34. एक दुधारू गाय को उसके शरीर-रक्षा के लिए निम्न में से कितना दाना-आहार दिया जाता है?
(A) 1-1.5 कि.ग्रा.
(B) 2-2.5 कि.ग्रा.
(C) 3-3.5 कि.ग्रा.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. एक संकर बछिया की प्रथम ब्याँत की आयु होती है
(A) 20 से 24 माह
(B) 24 से 30 माह
(C) 36 से 40 माह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36. निम्न में विदेशी नस्ल की गाय कौन-सी है?
(A) जर्सी
(B) ओंगोल
(C) गाओलाओ
(D) कांगायाम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. निम्न में से कौन-सी ‘भारवाही’ गाय की नस्ल है?
(A) कांकरेज
(B) देवनी
(C) खिल्लारी
(D) गिर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. अपरीक्षित युवा साँड छाँटने का एक मात्र सर्वोत्तम आधार है .
(A) वंशावली
(B) बनावट
(C) आकार
(D) नस्ल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. निम्न में से कौन-सी दुधारू नस्ल की गाय है?
(A) मेवाती
(B) साहीवाल
(C) मालवी
(D) डाँगी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. ‘भदावरी भैंस’ के दूध में वसा का अधिकतम प्रतिशत होता है
(A) 8.0%
(B) 9.0%
(C) 11.0%
(D) 13.0%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer