HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 - Shift 1 (Answer Key)

HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 – Shift 1 (Answer Key)

61. यूरिया संयंत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. एनएच-71ए हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है
(A) रोहतक-करनाल
(B) रोहतक- अम्बाला
(C) रोहतक-पानीपत
(D) रोहतक-फरीदाबाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) पलवल
(D) मेवात

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल कौन थे?
(A) धर्म विरा
(B) धनिक लाल मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) बीएन चक्रवर्ती

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. 2021 तक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन सा हैं ?
(A) 19वीं
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 23वां

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. हरियाणा का कौन सा प्रसिद्ध लोक नृत्य पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा किया जाता है?

(A) तिज नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. चंडीगढ़ के उच्च न्यायालय भवन का डिजाइन किंसने तैयार किया था?
(A) एडविन लुटियंस
(B) ले कॉर्बूसियर
(C) लॉरी बेकर
(D) दोनों (A) और (B)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. हरियाणा को कितने भागों में बांटा गया है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. इब्राहिम सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) नारनौल
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. हिरण पार्क हरियाणा के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) महम
(B) सफीदोन
(C) कलानोर
(D) खरखोदा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
स्पर्श : महसूस करना : : अभिवादन : ?
(A) मुस्कान
(B) स्वीकार करना
(C) सफलता
(D) शिष्टाचार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. राजीव अतुल का भाई है, सोनिया सुनील की बहन है, अतुल सोनिया का पुत्र है, तो यह बताइए कि राजीव का सोनिया से क्या संबंध है?
(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) पिता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. यदि ‘-‘ का अर्थ है भाग, ‘+’ का अर्थ है घटाना, ‘÷’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?

(A) 70 – 2 +4 ÷ 5 × 6 = 44
(B) 70 – 2 +4 ÷ 5 × 6 = 21
(C) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 341
(D) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 36

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है
(A) 40-5
(B) 60-12
(C) 32-4
(D) 88-11

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. एक आदमी अपने कार्यालय से चला और 5 किलोमीटर पूर्व की ओर गया। फिर वह बाएँ घूमा और 3 किलोमीटर चला। फिर वह दोबारा बाएँ घूमा और 5 किलोमीटर चला। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?
(A) 3 किमी.
(B) 4 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 7 किमी.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
33,28,24,?,19,18
(A) 21
(B) 22
(C) 20
(D) 23

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. यदि ‘LIBERALIZATION’ को एक कूट भाषा में 34256134918470 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में ‘AERATION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 15168470
(B) 1518647
(C) 15618470
(D) 51618471

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है।
वक्तव्य :
I. कुछ पक्षी बादल हैं।
II. घोड़ा पक्षी हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ बादल पक्षी हैं।
II. घोड़ा बादल नहीं है।
(A) निष्कर्ष I निकलता है।
(B) निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा II निकलता है।
(D) ना तो निष्कर्ष और ना ही निष्कर्ष II निकलता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. लड़कों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से सातवाँ है तथा वेंकट दाएँ से बारहवाँ। यदि वे अपना स्थान बदल ले, तो श्रीनाथ बाएँ से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं? ..
(A) 19
(B) 31
(C) 33
(D) 34

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों. में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
question number 80
(A) 223
(B) 224
(C) 225
(D) 227

Show Answer

Answer – C

Hide Answer