HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 - Shift 1 (Answer Key)

HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 – Shift 1 (Answer Key)

81. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
घंटा : सेकंड : : तृतीयक : ?
(A) साधारण
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) मध्यवर्ती

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा,“इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है” गोपाल से गोविन्द का क्या संबंध है?
(A) दादा
(B) पौत्र
(C) पुत्र
(D) पिता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. यदि ‘-‘ चिन्ह ‘÷’ के लिए हो, ‘+’ चिन्ह ‘×’ के लिए, ‘÷’ चिन्ह ‘-‘ के लिए और ‘×’ चिन्ह ‘+’ के लिए हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(A) 49 × 7 + 3 ÷ 5 – 8 = 16
(B) 49 ÷ 7 × 3 + 5 – 8 = 26
(C) 49 + 7 – 3 × 5 ÷ 8 = 20
(D) 49 – 7 + 3 ÷ 5 × 8 = 24

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है

(A) 121 – 196
(B) 144 – 225
(C) 36 – 83
(D) 16 – 49

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. मोहन ने पश्चिम की ओर 5 किलोमीटर की यात्रा की, बायीं ओर घूमकर 3 किलोमीटर की यात्रा की, और दायीं ओर घूमकर 9 किलोमीटर की यात्रा की। वह फिर उत्तर की ओर 3 किलोमीटर गया। वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?
(A)5 किमी.
(B) 3 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 14 किमी.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
1,1,6,6, 11, 11,16,?,?

(A) 13, 11
(B) 16, 21
(C) 17, 21
(D) 21, 16

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन कहा जाए. तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा?
(A) शिक्षक
(B) डॉक्टर
(C) पुलिस
(D) वकील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

88. दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों को सत्य समझें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए वक्तव्यों में से लिया गया है।
कथन :
कुछ भारतीय शिक्षित हैं।
शिक्षित व्यक्ति छोटे परिवार को पसंद करते हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी छोटे परिवार शिक्षित हैं।
II. कुछ भारतीय छोटे परिवार को पसन्द करते हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा II, दोनों ही निकलते हैं।
(D) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II निकलते

Show Answer

Answer –

Hide Answer

89. 16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बायीं और दो स्थान स्थानान्तरित (खिसकाया)किया गया, तो वह बाएँ सिरे से सांतवा हो गया। पंक्ति के दायीं ओर से उसकी पूर्व स्थिति (प्रारंभिक स्थान) क्या थी?
(A) 7वां
(B) 8वां
(C) 9वां
(D) 10वां

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
question number 90
(A) 127
(B) 31
(C) 216
(D) 328

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. हरियाणा की किस बेटी ने एमएम की बोट बनाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(A) अंकिता देसाई
(B) कविता शर्मा
(C) उर्जितं गोपीनाथ
(D) साक्षी गर्ग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. हरियाणा. पुलिस के कितने जवानों को जनवरी 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है ?
(A) 5
(B) 2
(C) 7
(D) 9

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. हरियाणा में इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन पोर्टल किस विभाग के द्वारा आरम्भ किया गया है?
(A) वित्त विभाग
(B) केंद्रीय मानसिक विभाग
(C) नीति आयोग
(D) स्वास्थ्य विभाग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. सन 2021 में हरियाणा में किसानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कितने घंटे की वृद्धि की गई है?
(A) 3 घंटे
(B) 2 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 5 घंटे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. सन् 2019 में हरियाणा की ‘महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा’ ने किस जिले में ‘वन स्टॉप सैंटर सखी’ का उद्घाटन किया?
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) अम्बाला
(D) पानीपत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल ने किस जिले में झंडा फहराया था?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) अम्बला
(D) गुरुग्राम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. हरियाणा का कौन सा खिलाडी भारत का 229 वां एकदिवसीय खिलाड़ी बना है?
(A) अमन मलिक
(B) कुलदीप चाहर
(C) यजुवेंद्र चहल
(D) नवदीप सैनी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. किस हरियाणवी खिलाड़ी को ‘FICCI’ ने ‘स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार प्रदान किया है?
(A) सविता पूनिया
(B) दीप्ति रानी
(C) कमलेश कुमारी
(D) रानी रामपाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. हरियाणा ने अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है?
(A) जन जगरण योजना
(B) ई-रवाना योजना
(C) ई-निगरानी योजना
(D) खोजबीन योजना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. ’68 वीं आल इंडिया पुलिस रेसलिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के किस शहर में किया गया?
(A) सूरजकुंड
(B) पलवल
(C) घरौंडा
(D) गुरुग्राम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

See – HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 – Shift 2 (Answer Key)