41. राष्ट्रीय जंतु आनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो ______ में स्थित है।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) मेवात
(D) रेवाडी
Show Answer
Hide Answer
42. सूरदास निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
Show Answer
Hide Answer
43. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत साक्ष्य का अर्थ है
(A) मौखिक साक्ष्य
(B) दस्तावेजीय साक्ष्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
44. इस रक्षित क्षेत्र में दिल्ली पर्वतीय श्रेणी के अवशेषों के एक उपस्थित हैं।
(A) भिंडावास वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) असोला-भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) नाहर वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) अबूबशहर वन्यजीव अभ्यारण्य
Show Answer
Hide Answer
45. सही उत्तर चुनिए
I. जिंजी फोर्ट-तमिलनाडु
II. अजंता-एलोरा गुफाएँ-मध्य प्रदेश
(A) केवल I सही है।
(B) केवल II सही है।
(C) दोनों सही है ।
(D) दोनों गलत है।
Show Answer
Hide Answer
46. हरियाणा का यह लेखक उर्दू पत्रिका ‘भारत प्रताप’ का संपादक था।
(A) बालमुकुंद गुप्त
(B) प्रताप नारायण मिश्र
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
47. भ्रूण को जन्म देना _____ कहलाता है।
(A) रोपण
(B) निषेचन
(C) प्रसव
(D) अंडोत्सर्जन
Show Answer
Hide Answer
48. भारतीय संविधान में समानता के अधिकार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।
1. अनुच्छेद 14 – कानून के समक्ष सभी समान है।
2. अनुच्छेद 16 – सार्वजनिक रोजगार में समान है।
3. अनुच्छेद 17 – अस्पृश्यता निषिद्ध है।
4. अनुच्छेद 19 – उपाधियों का उन्मूलन
(A) 1 और 4
(B) 2 और 4 कैवल
(C) 1, 2 और 4 केवल
(D) 1, 2 और 3
Show Answer
Hide Answer
49. (1+x)n के विस्तारण में दूसरा, तीसरा और चौथे पदों के गुणांक समांतर श्रेणी में है, n का मान है।
(A) 2
(B) 7
(C) 11
(D) 14
Show Answer
Hide Answer
50. निम्नलिखित में से कौन-सा देश महान भौगोलिक रचना ‘भारतीय उपमहाद्वीप में शामिल नहीं है ?
(A) म्याँमार
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
Show Answer
Hide Answer
51. भारत का वर्तमान विधि मंत्री है।
(A) डी.वी. सदानंद गौड़ा
(B) अनंतकुमार हेगडे
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) नितिन गडकरी
Show Answer
Hide Answer
52. सोडियम प्रकाश (λ = 5890 A°) हेतु व्यतिकरण सीमांतों के लिए एक द्वि छिद्र प्रयोग की 0.2° की एक कोणीय चौड़ाई है । किस तरंगदैर्व्यता के लिए चौड़ाई 10% अधिक होगी ?
(A) 5890 A°
(B) 7500 A°
(C) 6479 A°
(D) 8768 A°
Show Answer
Hide Answer
53. नीली क्रांति _____ से संबंधित है।
(A) तिलहन फसलें
(B) सब्जी फसलें
(C) दुग्ध उत्पादन
(D) मछली
Show Answer
Hide Answer
54. एक दिए गए स्थान और समय पर वायुमंडल की स्थिति को ______ कहते हैं ।
(A) जलवायु
(B) मौसम
(C) मौसम-विज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
55. इस प्रोग्राम का निर्गत क्या है ?
int main(){
char arr [20];
int i;
for (i = 0; i< 10; i++)
* (arr + i) = 65 +i;
* (arr + i) = \0′;
cout << arr;
return 0:
}
(A) ABCDEFGHIJ
(B) AAAAAAAAAA
(C) 0123456789
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
56. _____ हरियाणा में ऊजा उत्पादन हेतु उत्तरदायी है
(A) हरियाणा विद्युत सुधार आयोग
(B) हरियाणा राज्य विद्युत बोर्ड
(C) हरियाणा ऊर्जा उत्पादन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) हरियाणा विद्युत प्रसरण निगम लिमिटेड
Show Answer
Hide Answer
57. दो आबंटनों की भिन्नताओं का गुणांक 50 और 60 है और उनका अंकगणितीय मान क्रमश: 30 और 25 है तो उनका मानक विचलन का अंतर है।
(A) 1
(B) 0
(C) 1.5
(D) 2.5
Show Answer
Hide Answer
58. ______हरियाणा के एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो बाद में राज्य के मुख्यमंत्री बने ।
(A) देवीलाल
(B) बंसीलाल
(C) भूपेंद्र सिंह हुडा
(D) मनोहर लाल खत्तर
Show Answer
Hide Answer
59. जब संख्याओं 517, 325, 639, 841, 792 को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो प्रत्येक संख्या में अंकों का क्रम पलटने के बाद शीर्ष से तीसरी संख्या का अंतिम अंक क्या होगा ?
(A) 7
(B) 3
(C) 5
(D) 2
Show Answer
Hide Answer
60. साहीवाल की एक किस्म है।
(A) चिंकारा
(B) बाघ
(C) मगरमच्छ
(D) गाय
Show Answer
Hide Answer
english me kahan h
It’s very helpful
Okk