81. रक्षाबंधन के समय भिवानी जिले के किस स्थान पर बाबा खड़ेवाला का मेला लगता है?
(A) सिवानी
(B) लोहारू
(C) नौरंगाबाद
(D) तोसम
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
82. हरियाणा विधानसभा की पहली महिला सदस्य कौन थी ?
(A) मीरा कुमार
(B) शन्नो देवी
(C) चंद्रावती
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
83. हरियाणा के किस मुख्यमंत्री ने दो बार भारत के उप-प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है?
(A) देवीलाल
(B) मनोहरलाल खट्टर
(C) भुपेन्द्र सिंह हुड्डा
(D) भजन लाल
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
84. गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) पंचकुला
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
85. हरियाणा राज्य सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) हरियाणा के मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य के राज्यपाल
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
86. चीनी यात्री ह्वेन सांग द्वारा लिखित पुस्तक में हरियाणा के किस शहर के वैभव एवं शक्ति का वर्णन किया गया है?
(A) थानेसर
(B) पटियाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
87. शिवालिक पर्वत श्रृंखला हरियाणा के किस भाग में स्थित है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) उत्तर-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) दक्षिण-पश्चिमी
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
88. निम्न में से कौन-स न-सा लोकनृत्य हरियाणा से है ?
(A) बाउल
(B) यक्षगान
(C) गिद्दा
(D) बिहूर्
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
89. एशिया का सबसे बड़ा पशुपालन फार्म हरियाणा में कहीं पर स्थित है
(A) हिसार
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) भिवानी
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
90. हरियाणा के किस ग्राम पंचायत में “शौचालय नहीं, दुल्हन नहीं का संकल्प पास किया गया है?
(A) बिसनगढ़
(B) ईशापुर खिड़ी
(C) गोदिकां
(D) नीमरी वाला
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
91. ‘ट्रैकिया’ हाल में ही समाचारों में रहा है। इस संदर्भ में, निम्न कथनों पर विचार करें
(i) यह एक बारकोडिंग सॉफटवेयर है
(ii) इसे हरियाणा पुलिस द्वारा अपनाया गया
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) सिर्फ (i) सही है
(B) सिर्फ (ii) सही है
(C) ना ही (i) और ना ही (ii) सही है
(D) और (ii) दोनों सही हैं
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
92. हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी में बहने वाले प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए किस समिति का गठन किया जाएगा?
(A) नरबीर सिंह समिति
(B) ओम प्रकाश धनकर समिति
(C) राम बिलास शर्मा समिति
(D) कृष्ण लाल पंवार समिति
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
93. बासमती चावल के पैदावार के लिए प्रसिद्ध, हरियाणा के किस जिले को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) जींद
(D) पंचकुला
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
94. निम्न में से किस प्राचीन ग्रंथ में हरियाणा को ‘ब्रह्मवर्त’ कहा गया है?
(A) दिव्यावदन
(B) अष्टाध्यायी
(C) मनुस्मृति
(D) उपर्युक्त में से सभी
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
95. हरियाणा में प्रथम पुरातात्विक खुदाई किसके द्वारा की गई थी?
(A) रोजर्स
(B) सर अलेक्जेन्डर कनिंघम
(C) डी० एस० स्नूपर
(D) एफ. एल. श्रीवास्तव
Show Answer
Answer – C
Hide Answer
96. संगीत के सात सुरों पर पाया गया शिलालेख हरियाणा के किस स्थान से है?
(A) अग्रोहा
(B) गुरावाड़ी
(C) कपाल मोचन
(D) मोहनवाड़ी
Show Answer
Answer – A
Hide Answer
97. ऊर्जा का एक ‘LAN’ से दूसरे LAN में संचारित करने वाला यंत्र है?
(A) राउटर
(B) ब्रिज
(C) रिपीटर
(D) मोडम
Show Answer
Answer – B
Hide Answer
98. एक में आप जब किस तरह सेट कर सकते हैं?
(A) फर्मिट सेल्स डायलॉग बॉक्स में बॉर्डर टैब द्वारा
(B) फॉर्मेटिंग टूलवर में ‘बॉर्डर टूल’ द्वारा
(C) ‘ड्रॉइंग टूलबार में ‘लाइन स्टाइल टूल द्वारा
(D) एक्सल में आप पेज बॉर्डर सेट नहीं कर सकते
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
99. पेस्ट स्पेशल डॉयलॉग बॉक्स में निम्न में से कौन-सा विकल्प उपलब्ध नहीं है?
(A) एंड
(B) मन्ट्रैक्ट
(C) डिवाइड
(D) SQRT
Show Answer
Answer – D
Hide Answer
100. किसी फाइल को प्रारंभ से खोजने के बजाय जानकारी इकट्ठा करने को कहा जाता है।
(A) टाइम शेयरिंग
(B) रैंडम
(C) डायरेक्ट एक्सेस
(D) एक्सेस टाइम
Show Answer
Answer – C
Hide Answer