HSSC Sub Inspector Female exam 26/09/2021 (Answer Key)

HSSC Sub Inspector Female exam 26/09/2021 (Answer Key)

81. “हिसार एयरपोर्ट’ का नाम किस महापुरुष के नाम पर रखा गया है?
(A) ओ० पी० विजयपाल
(B) पंडित लक्ष्मी चंद
(C) महाराजा अग्रसेन
(D) सर छोटूराम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. ‘बम लहरी’ लोकगीत का सम्बंध किस देवता से है?
(A) गणेश
(B) विष्णु
(C) ब्रह्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. खानपुर कला महिला विश्वविद्यालय किस महापुरुष के नाम पर है?
(A) स्वामी दयानंद
(B) बाबा मस्तनाथ
(C) भगत पुरण सिंह
(D) भगत फूल सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ निम्न में से किसके लिए शुरू की गयी है?
(A) शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए
(B) कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए
(C) सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए
(D) मानसिक, शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. हरियाणा की कौन-सी विधानसभा है, जहां पर विधायक का पद रिक्त है?
(A) कालका
(B) मन्डी डबवाली
(C) ऐलनाबाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र निम्न में से किस देश में होता है ?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्विट्जरलैंड
(D) नेपाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) आयरलैंड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. ‘लोकपाल’ शब्द सर्वप्रथम किसने दिया?
(A) के. राधाकृष्णन
(B) मोरारजी देसाई
(C) अन्ना हजारे
(D) एल० एम० सिंघवी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश कौन है?
(A) सूर्यकांत
(B) कृष्ण मुरारी
(C) रविशंकर झा
(D) बलदेव महाजन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. इलाहाबाद उच्च न्यायालय का खण्डपीठ कहां पर स्थित है?
(A) मेरठ
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) कानपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. “आह! असम्मानीय लोकतंत्र! मुझे तुमसे प्यार है!”, यह कथन किसका है?
(A) हॉबसन
(B) जी० बी० शॉ
(C) जे० एस० मिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. हरियाणा निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) धनपत सिंह
(B) राजीव शर्मा
(C) संजीव कौशल
(D) भोपाल सिंह खदरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. हरियाणा के वित्त मंत्री कौन हैं?
(A) कैप्टन अभिमन्यु
(B) जी० पी० दलाल
(C) मूलचंद शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. हरियाणा में किस स्थान पर ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ स्थित नहीं है?
(A) पुहहपुर कला (यमुनानगर)
(B) मौली (पंचकुला)
(C) तितरम (कैथल)
(D) कुजपुरा (करनाल)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. हरियाणा की बेटी, सुनीता सिंह गुर्जर, का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) भारोत्तोलन
(B) पर्वतारोहण
(C) कुश्ती
(D) दौड़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. हरियाणा का प्रथम महिला विश्वविद्यालय किसके नाम पर रखा गया है?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सावित्री बाई फूले
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. ‘हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन’ के चेयरमैन कौन हैं?
(A) आनंद प्रकाश शर्मा
(B) कंवर पाल गुर्जर
(C) डॉ. जगबीर सिंह
(D) डॉ. बलदेव धिमान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. हरियाणा में मारकण्डा नदी निम्न में से किस जिले से होकर नहीं गुजरती?
(A) अम्बाला
(B) पंचकुला
(C) सिरमौर
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. हरियाणा के किस गांव का नाम ‘सरस्वतीनगर’ रखा गया है?
(A) खिजराबाद
(B) मुगलवाली
(C) मुस्तफाबाद
(D) सुल्तानपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. ‘लोहारू उठान सिंचाई परियोजना’ (नहर) किस प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर रखी गयी है?
(A) राजीव गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) महात्मा गांधी
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer