21. ब्रिटिश काल के दौरान हरियाणा _____ में पंजाब का भाग बना।
(A) 1857
(B) 1858
(C) 1919
(D) 1947
Show Answer
Hide Answer
22. वेब पर प्रत्येक वेबसाइट या दस्तावेज की आधार इकाई एक ____ है, जिसमें सूचना होती है।
(A) वेब लॉग
(B) वेब पेज
(C) वेब सर्वर
(D) वेबमेल
Show Answer
Hide Answer
23. 24, 36 और 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात कीजिये।
(A) 120
(B) 240
(C) 360
(D) 480
Show Answer
Hide Answer
24. कार्तिक सांस्कृतिक समारोह का लक्ष्य _____ को बढ़ावा देना है।
(A) कृषि कटाई
(B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला
(C) काईट फ्लाईंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
25. किम्बरले किस लिये प्रसिद्ध है?
(A) चांदी की खान
(B) हीरे की खान
(C) प्लैटिनम की खान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
26. भारतीय दंड संहिता भारत में कब लागू हुई?
(A) 1860
(B) 1861
(C) 1864
(D) 1857
Show Answer
Hide Answer
27. भारत का कोई नागरिक उगांडा में हत्या कर देता है। यदि वह भारत में किसी स्थान पर, जहां वह पाया जाये, क्या उसे हत्या के लिये विचारित और दोषी सिद्ध किया जा सकता है?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) भारत उसे उगांडा को सौंपेगा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
28. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का कानून कब पास किया ?
(A) 15 अगस्त, 2019 में
(B) 5 अगस्त, 2019 में
(C) 6 अगस्त, 2019 में
(D) 5 अगस्त, 2020 में
Show Answer
Hide Answer
29. जब कोई अपराध किया जाता है, तो कौन-सी निम्नलिखित क्रिया को पुलिस अपराध की जांच में अपनाती है?
(A) पीड़ित से संबंधित कानून
(B) आरोपी से संबंधित कानून
(C) (A) और (B) दोनों
(D) केवल आरोपी की जांच होती है
Show Answer
Hide Answer
30. पुलिस ऐक्ट निर्माण कमिटी के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री सोली सोराबजी
(B) उच्चतम न्यायालय का जज
(C) उच्च न्यायालय का जज
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
31. इनमें से कौन भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं रहा?
(A) शिवशंकर मेनन
(B) जे० एन० दीक्षित
(C) टी० एन० शेषण
(D) अजित डोवाल
Show Answer
Hide Answer
32. ऑपरेशन मुस्कान कब शुरू की गयी?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2015
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
33. वल्लयोल नारायण मेनन किस प्रकार की भारतीय नृत्य कला के प्रसिद्ध कलाकार थे?
(A) कुचिपुड़ी
(B) भारतनाट्यम
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कथकली
Show Answer
Hide Answer
34. एक परिवार में पिता ने केक का हिस्सा लिया जो कि अन्य प्रत्येक सदस्य द्वारा लिए गए हिस्से का तीन गुना था। परिवार के कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 3
(B) 7
(C) 10
(D) 12
Show Answer
Hide Answer
35. हरियाणा के थानेसर में पाई जाने वाली भारी मिट्टी क्या कहलाती है?
(A) दोमट
(B) नेल्ली
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
36. महमूद गजनवी ने हरियाणा के थानेसर पर ____ में आक्रमण किया।
(A) 1054
(B) 1014
(C) 1263
(D) 1492
Show Answer
Hide Answer
37. ‘अंधकार अनुकूलन समय’ की कमी वाले लोगों में बढ़ जाती है।
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C
Show Answer
Hide Answer
38. हरियाणा के पंचकुला जिले में आइ० टी० पार्क कब स्थापित किया गया?
(A) 2004
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2005
Show Answer
Hide Answer
39. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष में लागू किया गया?
(A) 15 जून, 2005
(B) 20 अप्रैल, 2008
(C) 19 मार्च, 2005
(D) 15 जून, 2006
Show Answer
Hide Answer
40. हितेश की आयु 40 वर्ष और रोनी की आयु 60 वर्ष है। कितने वर्ष पहले दोनों की आयु का अनुपात 3:5 था ?
(A) 5
(B) 10
(C) 20
(D) 37
Show Answer
Hide Answer