41. यदि ‘सफेद को नीला’, ‘नीला को लाल’, ‘लाल को पीला’, ‘पीला को हरा’, ‘हरा को काला’, ‘काला को बैंगनी’ और ‘बैंगनी को नारंगी’ कहा जाता है, तो मानव रक्त का रंग क्या होगा?
(A) हरा
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) नारंगी
Show Answer
Hide Answer
42. एक आदमी के पास कुछ मुर्गियाँ और गायें हैं। यदि सिर की संख्या 48 और पैरों की संख्या 140 है, तो मुर्गियों की संख्या कितनी होगी?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 26
Show Answer
Hide Answer
43. 100 तक सभी विषम संख्याओं का योगफल क्या होगा?
(A) 5050
(B) 2500
(C) 2525
(D) 5000
Show Answer
Hide Answer
44. हरियाणा में हाल ही में कौन-सा ‘वन महोत्सव’ मनाया गया?
(A) 70वां
(B) 71वां
(C) 72वा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
45. इनमें से किस क्रिकेटर को राजीव गांधी खेल-रल से सम्मानित किया गया?
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
46. हरियाणा के गठन के समय जिलों की संख्या _____ थी।
(A) 7
(B) 17
(C) 9
(D) 21
Show Answer
Hide Answer
47. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(A) गीता गोपीनाथ
(B) उर्जित पटेल
(C) शक्तिकांत दास
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
48. हरियाणा में राष्ट्रीय आर्द्रभूमि संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कितनी आर्द्रभूमियों को मान्यता दी गई है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Show Answer
Hide Answer
49. एलिफेंटा गुफा मन्दिरों का नामकरण किसके समय में हुआ?
(A) पाल
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) राष्ट्रकूट
Show Answer
Hide Answer
50. विजयनगर साम्राज्य के खंडहर कहां पर मिले?
(A) गुलबर्गा
(B) हम्पी
(C) बीदर
(D) राखीगढ़ी
Show Answer
Hide Answer
51. 1857 के विद्रोह के दमन के बाद मुगल शासक बहादुर शाह ज़फर को जहाँ निर्वासित किया गया था, वह स्थान
(A) अंडमान
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) म्यांमार
Show Answer
Hide Answer
52. थियोसोफिकल सोसाइटि का मुख्यालय भारत में कहां स्थापित किया गया ?
(A) कलकत्ता
(B) पूना
(C) बम्बई
(D) अडयार
Show Answer
Hide Answer
53. जालियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद किस ने ‘सर’ की उपाधि वापस कर दी थी?
(A) सैयद अहमद खाँ
(B) छोटूराम
(C) हैदर अली
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
Show Answer
Hide Answer
54. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह पर बनी सेलुलर जेल अब किस महापुरुष के नाम पर रखा गया है?
(A) वीर सावरकर
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सरदार भगत सिंह
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी
Show Answer
Hide Answer
55. हरियाणा में ‘राय बहादुर’ खिताब से कौन सम्मानित हुआ?
(A) राव तुलाराम
(B) राव बीरेंद्र सिंह
(C) राव इन्द्रजीत सिंह
(D) सर छोटूराम
Show Answer
Hide Answer
56. हरियाणा के ब्रह्मसरोवर को किस विभूति ने लघुरूप महासागर कहा?
(A) अबुल फजल
(B) स्वामी परमानंद
(C) स्वामी श्रद्धानंद
(D) स्वामी ज्ञानानंदजी महाराज
Show Answer
Hide Answer
57. मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हरियाणा के किस स्थान पर हराया था?
(A) तरावड़ी
(B) नीलोखेडी
(C) तरौरी
(D) तितरम
Show Answer
Hide Answer
58. इनमें से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं थे?
(A) महावीर प्रसाद
(B) आचार्य देवव्रत
(C) जयसुखलाल हाथी
(D) परमानन्द
Show Answer
Hide Answer
59. निम्न में से हरियाणा राज्य के सम्बन्ध में कौन-सा गलत है?
(A) बाजे भगत हरियाणा के थे
(B) जनरल वी० के० सिंह का जन्म हरियाणा में हुआ
(C) गुलाब चंद कटारिया हरियाणा के हैं
(D) अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हैं
Show Answer
Hide Answer
60. हरियाणा राज्य की एक घटना पर बनी फिल्म ‘एन०एच०-10’ की अभिनेत्री कौन थी?
(A) अनुष्का शर्मा
(B) करीना कपूर
(C) परिणीति चोपड़ा
(D) मल्लिका शेरावत
Show Answer
Hide Answer