HSSC TGT Sanskrit Recruitment 778 Posts – 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा TGT Sanskrit के 778 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 22 फरवरी 2019 से 25 मार्च 2019 तक HSSC TGT Sanskrit Recruitment – 2019 के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
⭕️ परीक्षा का नाम : HSSC TGT Sanskrit Recruitment – 2019
⭕️ परीक्षा आयोजक : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
⭕️ पद का नाम : TGT Sanskrit
⭕️ पदों की संख्या : 778
⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
⭕️ शैक्षणिक योग्यता :
- एक वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत में कम से कम 50% अंकों के साथ B.A और प्राथमिक शिक्षा में 2- वर्षीय डिप्लोमा;
या - B.A कम से कम 50% अंकों के साथ संस्कृत में एक वैकल्पिक विषय के रूप में और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed);
या - कम से कम 45% अंकों के साथ बीए और साथ ही संस्कृत में 50% अंक एक वैकल्पिक विषय के रूप में और 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed),
या - कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्राथमिक शिक्षा में 4 साल का बैचलर (B.EI. Ed.)
⭕️ आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष – अधिकतम आयु 42 वर्ष (नियमानुसार छूट)
⭕️ वेतनमान : ₹44900- ₹142400 प्रति माह
⭕️ आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी पुरुष: 150 /-, सामान्य श्रेणी महिला: 75 /-, आरक्षित श्रेणी पुरुष: 35 /-, आरक्षित श्रेणी महिला: 18 /- रुपये
⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 25/03/2019
⭕️ आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 28/03/2019
विज्ञप्ति — डाउनलोड करें |
विभाग की वेबसाइट — http://www.hssc.gov.in |
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। |
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 14 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति संख्या 2/2019 पर आधारित है। |