HTET PRT Level 1 exam paper 3 January 2021 (Answer Key)

HTET PRT Level 1 exam paper 3 January 2021 (Answer Key)

101. यदि question number 101 हो, तो question number 101 का मान है :
(1) 60
(2) 76
(3) 64
(4) 72

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

102. 14 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का औसत 71 था परन्तु जाँच करने पर पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दूसरे के 32 की जगह 74 इन्द्राज हो गये थे, सही औसत है :
(1) 69
(2) 71
(3) 74
(4) 68

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

103. यदि (125)x = 3125 हो, तो x का मान है :
(1) 3/2
(2) 3
(3) 3/5
(4) 5/3

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

104. यदि एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 175° हो, तो भुजाओं की संख्या है :
(1) 54
(2) 72
(3) 60
(4) 15

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

105. किसी घड़ी के मिनट की सुई को question number 105 रेडियन कोण की रचना करने में कितना समय लगेगा?
(1) 30 मिनट
(2) 45 मिनट
(3) 15 मिनट
(4) 20 मिनट

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

106. यदि एक छात्रावास में 40 छात्रों के लिए 30 दिन की भोजन सामग्री है, तो 60 छात्रों के लिए यह सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी?

(1) 20 दिन
(2) 24 दिन
(3) 18 दिन
(4) 15 दिन

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

107. एक वर्गाकार मैदान 50 मीटर लम्बाई का है, इसके अन्दर चारों ओर 6 मीटर का मार्ग बना हुआ है। मार्ग पर 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लाल मिट्टी डलवाने का व्यय होगा :

(1) 75000 रुपये
(2) 58080 रुपये
(3) 31680 रुपये
(4) 1080 रुपये

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

108. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :
(1) 9600 रुपये
(2) 4800 रुपये
(3) 3600 रुपये
(4) 7200 रुपये

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

109. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :
(1) 18
(2) 24
(3) 9
(4) 27

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

110. question number 110 का मान है :
(1) 0.012
(2) 0.024
(3) 0.24
(4) 0.0024

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

111. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 8 वर्ष

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

112. गणित की प्रकृति है :
(1) अमूर्त
(2) अतार्किक
(3) अविशिष्ट
(4) अव्यवस्थित

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

113. यदि 3x-y = 81 तथा 5x+y = 625 हो, तो x, y का मान है :
(1) x = 5, y = 1
(2) x = 2, y = 0
(3) x = 3, y = 1
(4) x = 4, y = 0

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

114. दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। यदि संख्या में 27 जोड़ दें, तो अंकों का स्थान आपस में बदल जाता है। वह संख्या है :
(1) 24
(2) 12
(3) 36
(4) 48

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

115. “यह न केवल संभव है वरन् गणित का मनोविज्ञान में प्रयोग आवश्यक भी है।” यह कथन किसका है ?
(1) मार्शल
(2) हरबर्ट
(3) किलपैट्रिक
(4) बेलार्ड

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

116. वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(1) 44%
(2) 40%
(3) 20%
(4) 22%

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

117. यदि किसी त्रिभुज में AB = AC तथा ∠B, ∠A का दोगुना है, तो ∠C का मान होगा :
(1) 36°
(2) 72°
(3) 60°
(4) 48°

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

118. question number 118का लघुत्तम समापवर्त्य है :
(1) 20/3
(2) 18/7
(3) 42
(4) 36

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

119. एक फल विक्रेता ने 750 रुपये की दर से दो पेटी आम बेचे। उनमें से एक पेटी पर 25% लाभ व दूसरी पर 25% हानि हुई। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
(1) 5% लाभ
(2) न लाभ न हानि
(3) 6.25% लाभ
(4) 6.25% हानि

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

120. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा की लम्बाई 6 सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :
(1) 3√3 सेमी
(2) 9√3 सेमी
(3) 3 सेमी
(4) 5√3 सेमी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.