IBPS RRB Office Assistant Pre Exam Paper 2018 : IBPS RRB Office Assistant Pre exam held on 22 August 2018 available in Hindi language. IBPS RRB Office Assistant Preliminary Previous Exam Paper.
IBPS RRB Office Assistant Preliminary Exam Paper 2018
(संख्यात्मक अभियोग्यता) कुल प्रश्न: 40
1. एक नाव की धारा के प्रतिकूल गति 18 किमी/घण्टा हैं जो धारा की गति से 500% अधिक है, धारा के अनुकूल यात्रा करते हुए नाव 3 घण्टे में कितनी दूरी तय करेगी ?
(A) 66 किमी
(B) 63 किमी
(C) 72 किमी
(D) 75 किमी
(E) 78 किमी
Show Answer
Hide Answer
2. यदि A2 – B2 = 252 और A + B = 42 हैं, तो ‘B’ का मान ज्ञात कीजिए.
(B) 16
(C) 14
(D) 20
(E) 22
Show Answer
Hide Answer
3. A एक कार्य को अकेले 40 दिन में कर सकता है. समान कार्य को करने के लिए A और B द्वारा लिए गए समय का अनुपात 5 : 3 हैं, तो वे दोनों मिलकर कितने दिन में कार्य पूरा करेंगे ?
(A) 18 दिन
(B) 12 दिन
(C) 20 दिन
(D) 15 दिन
(E) 10 दिन
Show Answer
Hide Answer
4. 72 किमी/घण्टा की गति वाली ट्रेन एक स्तम्भ को 18 सेकण्ड में तथा एक प्लेटफार्म को 33 सेकण्ड में पार करती है, प्लेटफार्म की लम्बाई ज्ञात कीजिए.
(A) 320 मी
(B) 300 मी
(C) 330 मी
(D) 360 मी
(E) 350 मी
Show Answer
Hide Answer
5. एक वृत्त की परिधि 66 सेमी हैं, वर्ग का लगभग क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि वृत्त की त्रिज्या, वर्ग के भुजा की दो गुनी हैं।
(A) 18 वर्ग सेमी
(B) 32 वर्ग सेमी
(C) 25 वर्ग सेमी
(D) 36 वर्ग सेमी
(E) 28 वर्ग सेमी
Show Answer
Hide Answer
निर्देश-(प्रश्न 6 से 10 तक) निम्न लिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग मान क्या आना चाहिए?
6. √1443.98 ÷ 18.98 + 328-1 = ? × 22-01
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 15
(E) 22
Show Answer
Hide Answer
7. 880.001 का 29.98% = ? + 110.9
(A) 144
(B) 153
(C) 158
(D) 160
(E) 163
Show Answer
Hide Answer
8. (?)2 + 255.93 = 800.112 का 49.932%
(A) 12
(B) 8
(C) 15
(D) 18
(E) 6
Show Answer
Hide Answer
9. 3√1728:01 + = ? 256-01
(A) 230
(B) 235
(C) 238
(D) 241
(E) 244
Show Answer
Hide Answer
10. ? का 74.91% = (17.932)2
(A) 420
(B) 425
(C) 408
(D) 432
(E) 444
Show Answer
Hide Answer
निर्देश-(प्रश्न ।। से 15 तक) दी गई संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए
11. 100, 118, 136, 149, 160, 167, 172
(A) 172
(B) 160
(C) 100
(D) 118
(E) 136
Show Answer
Hide Answer
12. 1.5, 2.5, 6, 24, 100, 505, 3036
(A) 1.5
(B) 6
(C) 100
(D) 3036
(E) 2.5
Show Answer
Hide Answer
13. 160, 80. 80,120, 240,600. 900
(A) 240
(B) 120
(C) 160
(D) 900
(E) 600
Show Answer
Hide Answer
14. 5040, 2520, 840, 210, 42, 8, 1
(A) 8
(B) 5040
(C) 840
(D) 1
(E) 42
Show Answer
Hide Answer
15. 15, 17, 26, 151, 200, 929, 1050,
(A) 17
(B) 1050
(C) 15
(D) 929
(E) 26
Show Answer
Hide Answer
निर्देश-(प्रश्न 16 से 20 तक) एक कम्पनी में कुल पाँच विभाग हैं. वित्त विभाग में 90 कर्मचारी हैं, जो कम्पनी के कुल कर्मचारियों का 25 है, कम्पनी के कुल कर्मचारियों का 2/9 HR विभाग में कार्यरत हैं, बिक्री विभाग में कार्यरत कर्मचारी HE विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से 25% अधिक हैं. सुरक्षा और आवास विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के बीच का अनुपात 4:5 है.
16. HR विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है ? ज्ञात कीजिए,
(A) 250%
(B) 200%
(C) 150%
(D) 100%
(E) 50%
Show Answer
Hide Answer
17. विक्री, वित्त और आवास विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए.
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90
(E) 100
Show Answer
Hide Answer
18. आवास विभाग में कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा विभाग में कर्मचारियों की संख्या से कितनी अधिक है ?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
(E) 30
Show Answer
Hide Answer
19. सुरक्षा विभाग में, 40% महिला कर्मचारी हैं, तो सुरक्षा विभाग में कार्यरत पुरुष कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 16
(B) 40
(C) 32
(D) 8
(E) 24
Show Answer
Hide Answer
20. HR विभाग में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या का अनुपात 2 : 3 हैं. HR विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 32
(B) 48
(C) 64
(D) 40
(E) 56
Show Answer
Hide Answer