85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

21. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बकमिन्स्टरफ्लुरीन कार्बन का एक अपरूप है।
(b) हीरा विद्युत का एक अच्छा चालक है।
(c) ग्रेफाइट विद्युत का एक अच्छा चालक है।
(d) ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन परमाणु तीन अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा होता है।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

22. कौन-सी अधातु तरल अवस्था में होती है?
(a) ब्रोमीन
(b) फॉस्फोरस
(c) हाइड्रोजन
(d) पारा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

23. निम्न में से कार्बन के किस अपररूप की संरचना भूगर्भीय ग्लोब के समान होती है?
(a) हीरा
(b) कार्बन नैनोट्यूब
(c) सीसा
(d) फ्लुरीन
(d) सोना

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

24. लिथोपोन है
(a) BaSO4+ZnS
(b) BaS+ZnSO4
(c) BaSO3+ZnSO4
(d) ZnSO3+BaSO4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

25. क्षार के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) जलीय माध्यम अथवा तरल अवस्था में OH का निर्माण करते हैं।
(b) स्वाद में कड़वे होते हैं।
(c) लाल लिटमस को नीले में परिवर्तित कर देते हैं।
(d) धातुओं और बाइकार्बोनेटों के साथ अभिक्रिया करके H2O, CO2 और लवण बनाते हैं।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

26. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है

(a) लोहे और निकेल की
(b) लोहे और क्रोमियम की
(c) ताँबे और क्रोमियम की
(d) लोहे और जस्ते की

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

27. गुणों के आधार पर तत्त्वों को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है?
(a) 4
(b) 6
(c) 3
(d) 2

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

28. खाद्य डिब्बों को टिन से लेपित किया जाता है, किन्तु जस्ते से नहीं, क्योंकि
(a) जस्ता, टिन की अपेक्षा महँगा होता है।
(b) जस्ते का गलनांक टिन के गलनांक से अधिक होता
(c) जस्ता, टिन की अपेक्षा अधिक अभिक्रियाशील होता
(d) टिन, जस्ते की अपेक्षा अधिक अभिक्रियाशील होता

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्बन का अपररूप नहीं है?
(a) कज्जल
(b) ग्रेफाइट
(c) हीरा
(d) कार्बोरण्डम

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

30. कार्बन का कौन-सा समस्थानिक रेडियोधर्मी होता है और रेडियो-कार्बन डेटिंग के लिए उपयोग किया जाता है? (RRB 2018]
(a) C-13
(b) C-14
(c) C-13, C-14
(d) S और P

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

31. जल मृदुकरण के लिए, निम्नलिखित में से क्या प्रयुक्त किया
(a) Mg(HCO3)2
(b) Na3PO4 (C) Na6P6O18
(d) Na2HPO4

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

32. ____ गैस उस समय अपनी मुक्त अवस्था में मौजूद नहीं थी जब पृथ्वी पर जीवन उत्पन्न हुआ था।
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) मीथेन
(d) अमोनिया

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

33. कोयला और पेट्रोलियम जैसे ईंधन में निम्न तत्त्वों में से कौन-से तत्त्व मौजूद होते हैं?
(a) N2 और P
(b) N2 और S
(c) Ca और P
(d) S और P

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता है?
(a) हॉर्न सिल्वर
(b) जर्मन सिल्वर
(c) कृत्रिम सिल्वर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है? सूची I   –  सूची II
(a) सिल्वर आयोडाइड – हार्न सिल्वर
(b) सिल्वर क्लोराइड – कृत्रिम वर्षा
(c) जिंक सल्फाइड – फिलोस्फर ऊन
(d) जिंक फॉस्फाइड – चूहे का विष

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

36. फ्लुरीन एक नया खोजा गया क्रिस्टली कार्बन अपररूप है। इसके हैं
(a) 100C परमाणु
(b) 80C परमाणु
(c) 600 परमाणु
(d) 40C परमाणु

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

37. शृंखलन का गुण ___ में प्रबल होता है।
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) सिलिकॉन
(d) सल्फर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड उदासीन है?
(a) CO2
(b) CO
(c) Na2O
(d) CaO

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

39. निम्नलिखित में किसका गलनांक अल्पतम होता है?
(a) सीसा
(b) जिंक
(c) टिन
(d) चाँदी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

40. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु शीतल जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती है?
(a) कैल्सियम (Ca)
(b) पोटैशियम (K)
(c) मैग्नीशियम (Mg)
(d) सोडियम (Na)

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.