85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

41. धावन सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) Na2CO3.10H2O
(b) K2CO3.10H2O
(c) Na2CO3
(d) NaHCO3

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

42. खड़िया (चॉक) और संगमरमर निम्नलिखित में से किसके विभिन्न रूप हैं?
(a) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम ऐसीटेट
(d) सोडियम कार्बोनेट

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

43. पर्णहरित का धातु संघटक क्या है?
(a) लौह
(b) पोटैशियम
(c) मैंगनीज
(d) मैग्नीशियम

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

44. जब कैल्सियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करता है, तो ___ का निर्माण उत्पाद के रूप में होता है।

(a) ताँबा
(b) कॉस्टिक चूना
(c) कैल्सियम ऑक्साइड
(d) कैल्सियम

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

45. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ बना होता है
(a) मार्बल
(b) सीमेण्ट
(c) जिप्सम
(d) चूना पत्थर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

46. पोर्टलैण्ड सीमेण्ट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल है

(a) चूना (लाइम), सिलिका और सल्फर डाइऑक्साइड
(b) चूना (लाइम), सिलिका और कार्बन डाइऑक्साइड
(c) चूना (लाइम), सिलिका और ऐलुमिना
(d) चूना (लाइम), सिलिका और बोरिक एसिड

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

47. धातुओं को पतले तारों में खींचने की क्षमता को कहते हैं
(a) तन्यता
(b) आघातवर्धनीयता
(c) ध्वनिकता
(d) सुचालकता

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

48. मैग्नीशियम रिबन किस रंग की चमकदार लौ के साथ जलता है?
(a) हरी
(b) लाल
(c) सफेद
(d) नीली

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

49. रंगलेपों (पेण्ट) में योजक के रूप में निम्नलिखित में से किसे प्रयुक्त किया जाता है?
(a) टाइटेनियम डाइऑक्साइड
(b) नोबोलेक
(c) थैलोसायनिन
(d) सिलिकॉन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

50. हथेली पर रखने पर निम्न में कौन-सा धातु पिघल जाएगा?
(a) Liऔर Na
(b) Cs और Na
(c) La और Ga
(d) Ga और Cs

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

51. एक तापदीप्त वैद्युत बल्ब में, बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?
(a) ऐल्युमीनियम
(b) ताँबा
(c) टंगस्टन
(d) चाँदी (रजत)

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

52. ‘मिश्रधातु’ निम्नलिखित में से किस एक के निर्माण में व्यापक रूप से प्रयोग में लाई जाती है?
(a) कार के ब्रेक का पदार्थ
(b) धूम्र संसूचक
(c) सिगरेट लाइटर
(d) इमरजेंसी लाइट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

53. उस एकमात्र धातु का नाम बताएँ जो जीवाणु-रोधी होती है
(a) सोडियम
(b) एल्युमीनियम
(c) लौह
(d) ताम्र (कॉपर)

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

54. सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र है
(a) Na2CO3
(b) NaCO3
(c) Na3CO2
(d) NaCO2

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का पता लैसग्ने परीक्षण द्वारा नहीं लगाया जा सकता है?
(a) I
(b) Cl
(c) S
(d) F

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

56. फोम अग्निशामकों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक रसायन काम में लाया जाता है?
(a) ऐल्युमीनियम सल्फेट
(b) कॉपर सल्फेट
(a) कोबाल्ट सल्फेट
(b) निकिल सल्फेट

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

57. सोल्डर (टाँका) के घटक क्या हैं?
(a) Pb+Sn
(b) Pb+Zn
(c) Cu+Zn
(d) Cu+Sn

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

58. रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) की रोकथाम में प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है
(a) आयोडीन-131
(b) सोडियम-24
(c) फॉस्फोरस-32
(d) कोबाल्ट-60

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कैल्सियम कार्बोनेट लवण को प्रदर्शित नहीं करता है?
(a) चूने का पानी (लाइम वाटर)
(b) चूना-पत्थर (लाइमस्टोन)
(c) खड़िया (चॉक)
(d) संगमरमर (मार्बल)

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

60. फोटोग्राफी में ‘स्थायीकर’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है
(a) सोडियम सल्फेट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) अमोनियम परसल्फेट
(d) बोरेक्स (सुहागा)

Show Answer

Answer – b

Hide Answer