61. निम्नलिखित में से कौन-सी एक निष्क्रिय गैस है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) ऑर्गन
Show Answer
Hide Answer
62. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर क्रिया करती है?
(a) Cu
(b) Na
(c) Fe
(d) Mg
Show Answer
Hide Answer
63. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न नहीं करेगा?
(b) बिना बुझा चूना
(c) खड़िया (चॉक)
(d) संगमरमर
Show Answer
Hide Answer
64. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प (Philosopher’s wool) कहलाता है?
(a) जिंक ब्रोमाइड
(b) जिंक नाइट्रेट
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) जिंक क्लोराइड
Show Answer
Hide Answer
65. निम्नलिखित में से किसे एप्सम सॉल्ट के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) मैगनीज सल्फेट
(c) कैल्सियम सल्फेट
(d) मैग्नीशियम सल्फेट
Show Answer
Hide Answer
66. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का अधिक सामान्य नाम क्या है?
(a) पारद (क्विक सिल्वर)
(b) पोटाश
(c) शुष्क बर्फ
(d) इप्सम
Show Answer
Hide Answer
67. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस अक्रिय गैस नहीं है?
(a) हीलियम
(b) नियॉन
(c) रेडॉन
(d) हाइड्रोजन
Show Answer
Hide Answer
68. निम्नलिखित में से कौन-से तत्त्वों में दी गई अपररूपता पाई जाती है- ग्रेफाइट, हीरा और बकमिन्स्टर फ्लुरीन?
(a) ताँबा
(b) जिंक (जस्ता)
(c) हाइड्रोकार्बन
(d) कार्बन
Show Answer
Hide Answer
69. ओजोन ऑक्सीजन का एक ____ है।
(a) अपरूप
(b) समस्थानिक
(c) समभारिक
(d) समन्यूट्रॉनिक
Show Answer
Hide Answer
70. काँसा (ब्रॉन्ज) मिश्रधातु में होता है, कॉपर (ताम्र) और
(a) निकेल
(b) लौह
(c) टिन
(d) एल्युमीनियम
Show Answer
Hide Answer
71. सुपरफॉस्फेट में उपस्थित धातु परमाणु कौन-सा है?
(a) सोडियम (Na)
(b) पोटैशियम (K)
(c) कैल्सियम (Ca)
(d) मैग्नीशियम (Mg)
Show Answer
Hide Answer
72. निम्नलिखित में से कौन-से लवण जल में अघुलनशील
(a) Fe और Mn के क्लोराइड
(b) Ag और Pb के नाइट्रेट
(c) Pb और Cu के कार्बोनेट
(d) Na और NH4 के फॉस्फेट
Show Answer
Hide Answer
73. हीटर की कुण्डली किससे बनी होती है?
(a) नाइक्रोम
(b) टंगस्टन
(c) ताम्र
(d) लौह
Show Answer
Hide Answer
74. मुद्रा धातु है
(a) Cu-Sn-Pt मिश्रण
(b) Fe-Cr-C मिश्रण
(c) AI-Mg-Cu मिश्रण
(d) Cu-Zn-Ni मिश्रण
Show Answer
Hide Answer
75. यदि चूना-पत्थर के टुकड़े को पानी में डुबाया जाए, तो बुदबुद उत्पन्न होता है। यह बुदबुदाहट किसके कारण बनता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) जलवाष्प
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
76. एक दाब-विद्युत पदार्थ के रूप में क्वार्ट्ज (स्फटिक) व्यापक रूप से प्रयुक्त किया जाता है। इसमें क्या होता है?
(a) Hg
(b) Si
(c) Ti
(d) Sn
Show Answer
Hide Answer
77. कौन-सा क्षारीय मृदा धातु ज्वाला में रंग प्रदान नहीं करता है?
(a) Mg
(b) Ca
(c) Sr
(d) Ra
Show Answer
Hide Answer
78. ब्रॉन्ज के अवयव क्या होते हैं?
(a) Cu+Zn
(b) Cu+Sn
(c) Pb+Zn
(d) Pb+Sn
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित में से कौन-से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) फॉस्फोरिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
80. धातुओं के ऑक्साइड सामान्यतया होते हैं
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उभयधर्मी
(d) उदासीन
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |
Chemistry comptision notes