85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

85 धातु, अधातु एवं यौगिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

81. किसी मिश्रधातु की एक धातु यदि मरकरी है, तो वह धातु कहलाएगी
(a) पीतल
(b) अमलगम
(c) सोल्डर
(d) काँसा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

82. पीतल एक मिश्रण है
(a) एल्युमीनियम और ताँबे का
(b) ताँबे और टिन का
(c) ताँबे और जस्ते का
(d) जस्ते और लोहे का

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

83. पत्थरों एवं खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्त्व है
(a) सिलिकॉन
(b) कार्बन
(c) हाइड्रोजन
(d) सोना

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

84. निम्न में से कौन-सी धातु वायु के साथ अभिक्रिया नहीं करती?
(a) स्वर्ण, प्लेटिनम
(b) रजत, प्लेटिनम
(c) पोटैशियम, निकिल
(d) स्वर्ण रजत

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

85. धातु का वह गुण क्या कहलाता है, जिसके कारण वह चमकदार सतह करती है?
(a) नमनीयता
(b) आघातवर्धनीयता
(c) धातमय प्रदीपन
(d) कठोरता

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

पढ़ें – 75 विश्व के महासागर एवं सागर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.