मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

117 मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

41. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान दी?
(a) शाइस्ता खान
(b) अमीन खान
(c) जहाँआरा
(d) रोशनआरा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

42. गुजरी महल किसने बनवाया था?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) मानसिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने ‘आलमगीर द्वितीय’ की उपाधि धारण की?
(a) अजीजुद्दीन
(b) शाहआलम
(c) रफीउद्दौला
(d) रोशन अख्तर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

44. अकबर कब से कब तक बैरम खाँ की संरक्षकता में रहा ?
(a) 1555-1558 ई.
(b) 1556-1560 ई.
(c) 1560-1564 ई.
(d) 1560-1570 ई.

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

45. निम्नलिखित में से किसने पूर्वी बंगाल से लेकर पेशावर तक ‘सड़क-ए-आजम’ कहलायी जाने वाली सड़क बनवाई?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) इस्लामशाह
(d) शेरशाह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

46. जहाँगीर ने निम्न में से किस दुर्ग में शरण ली थी?

(a) ओरछा
(b) ग्वालियर
(c) धार
(d) नरवर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

47. मनसबदारी व्यवस्था के सन्दर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. मनसबदारी व्यवस्था राज्य के कुलीन वर्ग से सम्बन्धित थी, जिसे अकबर ने प्रारम्भ किया।
2. मानसबदारी का पद पैतृक था।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

48. अब्दुर्रहीम खानखाना का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) सूरत
(d) लखनऊ

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

49. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
(a) लूट
(b) राजगत सम्पत्ति
(c) भू-राजस्व
(d) कर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

50. किस मुगल सम्राट ने तम्बाकू के प्रयोग पर निषेध (प्रतिबन्ध) लगा दिया था?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

51. किस मुगल शासक के काल में मुगल चित्रकला की नींव पड़ी?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

52. अठारहवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में निम्न में से किसका शासनकाल न्यूनतम रहा?
(a) मोहम्मदशाह
(b) बहादुरशाह
(c) फर्रुखसियर
(d) जहाँदारशाह

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

53. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण किया
(a) 1532 ई.
(b) 1531 ई.
(c) 1533 ई.
(d) 1536 ई.

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

54. नूरजहाँ किस मुगल शासक की पत्नी थी?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

55. गुलबदन बेगम पुत्री थी
(a) बाबर की
(b) हुमायूँ की
(c) शाहजहाँ की
(d) औरंगजेब की था

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

56. अकबर के शासनकाल में दक्कन में निम्न पद्धतियों में से कौन-सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था?
(a) कनकूट
(b) हल की संख्या
(c) जब्त
(d) गल्लाबख्शी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

57. विलासितापूर्ण जीवन जीने के कारण मुहम्मदशाह को किस नाम से जाना जाता है?
(a) रंगीला
(b) लम्पट मूर्ख
(c) शाहे-बेखबर
(d) मस्तमौला

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

58. शाहजहाँ ने किस वर्ष दक्षिण भारत के अहमदनगर पर आक्रमण किया था?
(a) 1630 ई.
(b) 1632 ई.
(c) 1633 ई.
(d) 1635 ई.

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

59. निम्नलिखित में किस स्थान पर अकबर को हुमायूँ की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था?

(a) कलानौर
(b) लाहौर
(c) काबुल
(d) सरहिन्द

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer