मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

117 मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

81. निम्नलिखित में से किन दो शासकों के मध्य 17 मई, 1540 में कन्नौज के पास युद्ध हुआ?
(a) हुमायूँ एवं सुल्तान मोहम्मद नुहानी
(b) शेरशाह एवं हुमायूँ
(c) शेरशाह एवं मिर्जा कमरान
(d) मोहम्मद शाह एवं हुमायूँ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

82. दाराशिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) औरंगाबाद
(d) लाहौर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

83. यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

84. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया?
(a) आलमगीर द्वितीय
(b) शाहआलम द्वितीय
(c) अकबर द्वितीय
(d) बहादुरशाह द्वितीय

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

85. हेमचन्द्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
(a) पूरनमल
(b) मालदेव
(c) राणा सांगा
(d) हेमू

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

86. किस मुगल बादशाह ने इलाही संवत् के स्थान पर हिजरी संवत् चलाया था?

(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) अकबर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

87. हल्दी घाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
(a) 1556 ई.
(b) 1576 ई
(c) 1756 ई. पू.
(d) 1676 ई. पू.

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? पुस्तकें लेखक
(a) तबकात-ए- नासिरी मिनहाज-उस सिराज-जसजानी
(b) तारीख-ए- फिरोजशाही शम्स-ए-सिराज- अफीफ
(c) तुगलकनामा इब्नबतूता
(d) हुमायूँनामा गुलबदन बेगम

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

89. निम्न में से कौन-सी एक पुस्तक अकबर के दरबार के चित्रों से सज्जित नहीं थी?
(a) हम्मजानामा
(b) रज्जमनामा
(c) बाबरनामा
(d) तारीख-ए-अल्फी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लन्दन भेजा था?

(a) आलमगीर द्वितीय
(b) शाहआलम द्वितीय
(c) अकबरशाह द्वितीय
(d) बहादुरशाह द्वितीय

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

91. निम्नलिखित में से कौन-सा सन्त मुगल शासक औरंगजेब के समकालीन था?
(a) रामदास
(b) नामदेव
(c) तुकाराम
(d) शंकरदेव

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

92. बाबर ने सर्वप्रथम 1507 ई. में ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
(a) फरगना में
(b) काबुल में
(c) दिल्ली में
(d) समरकन्द में

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

93. जहाँगीर ने किसके हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
(a) अबुल फजल के
(b) वीर सिंह बुन्देला के
(c) जयसिंह के
(d) मानसिंह के

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

94. मुगलकाल में जिस मदरसे ने मुस्लिम न्याय शास्त्र की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था।
(a) लखनऊ में
(b) दिल्ली में
(c) सियालकोट में
(d) हैदराबाद में

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

95. निम्न में से कौन प्रथम मुगल सम्राट था, जिसने बंगाल के विरुद्ध सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

96. जहाँदारशाह राजसिंहासन पर किसके मरणोपरान्त बैठा?
(a) आजमशाह
(b) बहादुरशाह प्रथम
(c) फर्रुखसियर
(d) औरंगजेब

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

97. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी?
(a) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(b) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(c) धार्मिक सद्भाव की स्थापना हेतु
(d) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

98. एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
(a) फ्रांसिस्को पेलसर्ट
(b) हॉकिंस
(c) निकोलाओ मानुची
(d) पीटर मुण्डी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

99. बिहार राज्य के सासाराम शहर में निम्नलिखित किस प्राचीन सम्राट का मकबरा स्थित है?
(a) बहादुर शाह जफर
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) शेरशाह सूरी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

100. निम्नलिखित में से अवध के किस शासक को मुगल सम्राट का वजीर नियुक्त किया गया?
(a) सादात खाँ
(b) सफदरजंग
(c) शुजाउद्दौला
(d) आसफुद्दौला

Show Answer

Answer – b

Hide Answer