मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

117 मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

101. इंग्लैण्ड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

102. किस मुगल सम्राट ने मनसबदारी व्यवस्था में ‘दुअस्पा-सिंहअस्पा’ पद्धति अपनाई?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

103. भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

104. अन्तिम मुगल शासक बहादुरशाह का उपनाम क्या था?
(a) जफर
(b) मिर्जा
(c) कादिरी
(d) हुसैना

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

105. 1773 ई. में ‘जिंज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्र सम्बन्धी ज्ञान से सम्बन्धित है, के लेखक हैं?
(a) जोधपुर के जसवन्त सिंह
(b) आमेर के राजा भारमल
(c) जयपुर के सवाई जयसिंह
(d) उदयपुर के महाराणा अमर सिंह

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

106. निम्नलिखित अभियानों में से किस एक में अहमदशाह अब्दाली ने दिल्ली के साथ-साथ मथुरा-वृन्दावन को भी विनष्ट किया था?

(a) प्रथम, 1748 ई.
(b) द्वितीय 1749 ई.
(c) तृतीय, 1751 ई.
(d) चतुर्थ, 1756 ई.

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

107. शेरशाह के समय निर्मित सराय निम्नलिखित में से किस काम में नहीं आती थी?
(a) डाक चौकी
(b) यात्रियों के लिए
(c) अधिकारियों के लिए
(d) शस्त्रागार के लिए

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

108. उत्तरकालीन मुगलकाल में सैयद बन्धुओं के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) वे जहाँगीरशाह को सत्ता में लाए
(b) उन्होंने प्रशासन शक्ति को नियन्त्रित किया
(c) उन्होंने सहिष्णुता की धार्मिक नीति अपनाई
(d) उन्होंने राजा शाह के साथ एक समझौता किया

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

109. जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी?
(a) उज्जैन में
(b) वाराणसी में
(c) मथुरा में
(d) इलाहाबाद में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

110. बहादुरशाह प्रथम ने नहीं किया
(a) जजिया का अन्त
(b) साहू की रिहाई
(c) राजदरबार में फिर से होली खेलने की शुरुआत
(d) सती प्रथा का समर्थन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

111. मियाँ तानसेन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) सम्राट अकबर द्वारा इन्हें दी गई उपाधि तानसेन थी।
(b) तानसेन ने हिन्दू देवी-देवताओं से सम्बन्धित ध्रुपदों की रचना की।
(c) तानसेन ने अपने संरक्षकों से सम्बन्धित गानों की रचना की।
(d) तानसेन ने अनेक रागों की मौलिक रचना की।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

112. मुगल वंश के पहले सम्राट बाबर ने अपनी देशीय भाषा चगताई तुर्किक में अपनी आत्मकथा लिखी है। इस पुस्तक का नाम क्या है?

(a) मुगलनामा
(b) बाबरनामा
(c) बाबरमुबारक
(d) बाबरबिहाया

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

113. ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखी गई थी?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) उर्दू

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

114. मुगल राजकुमार जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था
(a) सुलेमान शिकोह
(b) दाराशिकोह
(c) औरंगजेब
(d) मुराद

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

115. ,16वीं शताब्दी की संस्कृत रचना, ‘ब्रज भक्ति विलास’ जो उत्तर भारत के ब्रज क्षेत्र पर केन्द्रित है, का लेखक कौन है?
(a) हेमचन्द्र
(b) हरिविजय सूरी
(c) जिनसेन
(d) उमास्वाति

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

116. अकबर ने दीन-ए-इलाही किस वर्ष प्रारम्भ किया?
(a) 1570 ई.
(b) 1578 ई.
(c) 1581 ई.
(d) 1582 ई.

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

117. यह कथन किसका है कि “अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तम्भयुक्त मंजिल के निर्माण में पाँच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था?”
(a) मनुची
(b) टैवर्नियर
(c) विलियम फिंच
(d) अब्दुल हामिद लाहौरी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

पढ़ें – 60 जलवायु और वायुमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – MCQ। 

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.