41. हाइड्रोजन बम निम्न में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) नियन्त्रित संलयन अभिक्रिया
(b) अनियन्त्रित संलयन अभिक्रिया
(c) नियन्त्रित विखण्डन अभिक्रिया
(d) अनियन्त्रित विखण्डन अभिक्रिया
Show Answer
Hide Answer
42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है?
(a) प्रोटॉनों की संख्या
(b) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(c) आयनों की संख्या
(d) न्यूक्लिऑनों की संख्या
Show Answer
Hide Answer
43. 4d-कक्षक के लिए कोणीय और त्रिज्य पातों (नोड) की संख्या होती है, क्रमशः
(a) 2 और 1
(b) 1 और 2
(c) 3 और 1
(d) 4 और 0
Show Answer
Hide Answer
44. दो नमूनों की अर्द्ध-आयु 1.0 तथा0.8 सेकण्ड है। इनकी संगत सान्द्रताएँ क्रमश: 400 तथा 50 हैं। अभिक्रिया की कोटि है
(b) 2
(c) 1
(d) 4
Show Answer
Hide Answer
45. रेडियोएक्टिवता मापी जाती है
(a) हाइड्रोमीटर
(b) गाइगर काउण्टर से
(c) सीस्मोमीटर से
(d) अमीटर से
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |