60 जलवायु और वायुमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर - MCQ

60 जलवायु और वायुमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – MCQ

21. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है।
(b) वायुदाब को मिलीबार में मापा जाता है।
(c) किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटता है।
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

22. मध्य अक्षांश क्षेत्रों के मौसम में दैनिक परिवर्तन होने का कारण है?
(a) ऊर्ध्वगामी वायुसंवहन
(b) अधोगामी वायु/चलन
(c) अभिवहन
(d) विकिरण

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

23. वृष्टि छाया प्रभाव किससे सम्बद्ध है?
(a) चक्रवाती वर्षा
(b) पर्वतीय वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) वाताग्री वर्षा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

24. अधिकांश ओजोन गैस (लगभग 90%) किस वायुमण्डलीय परत में स्थित है?
(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) मध्यमण्डल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

25. टॉरनेडो निम्नलिखित से मेल खाता है
(a) चक्रवात
(b) बड़े मानसून का अचानक आना
(c) मानसूनी वीयि (सर्ज)
(d) प्रतिचक्रवात

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

26. वायुमण्डल की ओजोन परत हमें किससे सुरक्षा प्रदान करती है?

(a) कॉस्मिक किरणों से
(b) गामा किरणों से
(c) अल्ट्रावाइलेट किरणों से
(d) एक्स किरणों से

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

27. कथन (A) : समतापमण्डल जेट विमानों की उड़ान हेतु उपयुक्त होता है।
कारण (R) : समतापमण्डल में बादल व जलवाष्प का अभाव एवं ऊर्ध्वाधर पवनों की अनुपस्थिति होती है।
कूट
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

28. समुद्री समीर बहती है
(a) दिन के समय
(b) रात के समय
(c) दोनों समय
(d) मौसमी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

29. डोलड्रम क्या है?
(a) उष्णकटिबन्धीय पवन पट्टी
(b) उष्णकटिबन्धीय पवन विक्षेपण पट्टी
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय पवन पट्टी
(d) उष्णकटिबन्धीय पवन पट्टी

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

30. जब धरातल से प्राप्त ऊर्जा का स्थानान्तरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर ऊर्ध्वाधर गति से होता है, तो उसे कहते हैं

(a) विकिरण
(b) संचालन
(c) संवहन
(d) अभिवहन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

31. पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रचुरता के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दूसरे स्थान पर आती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

32. आर्द्रता परिणाम है
(a) वाष्पीकरण का
(b) वाष्पोत्सर्जन का
(c) ऊष्मा की उपस्थिति का
(d) हवा में नमी की उपस्थिति का

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

33. वायुमण्डलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(a) फलित ज्योतिब
(b) मौसम विज्ञान
(c) भूकम्प विज्ञान
(d) खगोल विज्ञान

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

34. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, अक्षर कूट किसका घोतक है?
(a) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र जलवायु
(b) आर्द्र उपोष्ण जलवायु
(c) टुण्ड्रा जलवायु
(d) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र एवं शुष्क जलवायु

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

35. साफ रात, मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठण्डी होती है
(a) संघनन के कारण
(b) विकिरण के कारण
(c) आपतन के कारण
(d) चालन के कारण

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

36. ग्रीष्मकाल में आर्द्र ऊष्मा (Humid Heat) का अनुभव होता है, जब मौसम
(a) अपक्व (Raw) होता है।
(b) तीक्ष्ण (Keen) होता है।
(c) झुलसाने वाला (Scorching) होता है।
(d) उमस वाला (Muggy) होता है।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

37. प्रतिचक्रवात के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? ।
(a) प्रतिचक्रवात में केन्द्र में उच्च दाब पाया जाता है।
(b) प्रतिचक्रवात में बाहर की ओर निम्न दाब पाया जाता है।
(c) प्रतिचक्रवात में सामान्यतः वर्षा का अभाव होता है।
(d) चक्रवात की तुलना में इनका आकार छोटा होता है।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से किस प्रकार के मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं?
(a) पक्षाभ कपासी मेघ
(b) कपासी मेघ
(c) वर्षा स्तरी मेघ
(d) कपासी वर्षी मेघ

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

39. वायुमण्डलीय दाब को मापने के लिए, निम्नलिखित यन्त्रों में से किस एक का प्रयोग किया जाता है?
(a) एमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) पोटेन्शियो मीटर
(d) लैक्टोमीटर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

40. कथन I : टुण्ड्रा जलवायु में जैव-विविधता अपेक्षाकृत कम है।
कथन II : टुण्ड्रा जलवायु में जननात्मक उष्ण अवधिकाल कम होता है।
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
(c) कथन I सही है, किन्तु कथन II गलत है।
(d) कथन I गलत है, किन्तु कथन II सही है।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer