60 जलवायु और वायुमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर - MCQ

60 जलवायु और वायुमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – MCQ

41. वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती है
(a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एथेन एवं ऑक्सीजन

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

42. एल्बिडो (Albedo) क्या है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा द्वारा ईरी नदी पर बनाया गया बाँध
(b) सूर्य के झंझावातों का एक निश्चित क्रम
(c) किसी सतह को प्राप्त होने वाली एवं उससे परावर्तित विकिरण ऊर्जा की मात्रा का अनुपात
(d) सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी के विपरीत भाग में बनने वाले प्रति दर्पण के कारण आंशिक चमकीला भाग

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

43. सर्वाधिक ऊँचाई के बादल हैं
(a) मध्य कपासी
(b) मध्य स्तरी
(c) कपासी
(d) पक्षाभ स्तरी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

44. पछुआ हवाएँ वे हैं, जो बहती हैं
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दशाओं में
(d) भूमध्यरेखा के 30°-60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

45. कथन (A) : भूमध्यसागरीय प्रदेशों में जाड़ों में वर्षा होती है।
कारण (R) : जाड़े में यहाँ पछुआ हवाएं चलती हैं।
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

46. मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है, वह है

(a) ऊँचाई
(b) अक्षांश
(c) वनस्पति का प्रकार
(d) समुद्र से समीपता

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

47. निम्नलिखित में से कौन-सी एक, स्थानीय पवन है, जो साइबेरिया से बाहर की ओर प्रवाहित होती है?
(a) बोरा
(b) पूर्गा
(c) मिस्ट्रल
(d) हिम झंझावत (ब्लिजर्ड)

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

48. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है
(a) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

49. चक्रवातों की उत्पत्ति के सम्बन्ध में ध्रुवीय वातान सिद्धान्त (Polar Front Theory) का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया?

(a) नेपियर शॉ तथा लिम्फर्ट
(b) फिट्जेरॉय
(c) विल्हम बैर्कनीज
(d) टौर बैर्गनीज

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

50. उष्णकटिबन्धीय चक्रवात में सर्वाधिक सशक्त पवन
(a) पृथ्वी की सतह के निकट होती है।
(b) पृथ्वी के मध्य वायुमण्डल में होती है।
(c) केवल पर्वतीय क्षेत्रों में होती है।
(d) आन्तरिक क्षेत्रों में होती है।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

51. ऐसे स्थान जो समुद्र तट से दूर अवस्थित हैं, परन्तु संघनन से कपासी मेघ बनाते हैं जिससे घनघोर होती है। यह किस प्रकार की वर्षा होती है?
(a) पर्वतकृत वर्षा
(b) वाताग्री वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) शीतोष्ण वर्षा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

52. एड्रियाटिक समुद्र के पूर्वी तट के क्षेत्र में पर्वत से नीचे आने वाली ठण्डी और शुष्क वायु को क्या कहा जाता है?
(a) मिस्ट्रल
(b) बोरा
(c) शीतल पवन (बीज)
(d) हिम झंझावत (ब्लीजर्ड)

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

53. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि
(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण, ईंधन की खपत कम होती है।
(b) इस परत में तापमान सम रहता है, जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
(c) यह परत विमान-भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है।
(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होतीं।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

54. प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा होती है
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के विपरीत तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के अनुकूल
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के अनुकूल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के विपरीत
(c) दोनों गोलार्डों में घड़ी की सुइयों के विपरीत
(d) दोनों गोलार्डों में घड़ी की सुइयों के अनुकूल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कोल्ड लोकल विण्ड (शीत स्थानीय पवन) है?
(a) सान्ता अना
(b) चिनूक
(c) मिस्ट्रल
(d) लू

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

56. वायुमण्डल से गुजरने वाले सूर्यातप का कितना प्रतिशत पथ्वी की सतह पर प्राप्त होता है?
(a) 51%
(b) 49%
(c) 61%
(d) 100%

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से किसे आर्द्रता मिश्रण अनुपात भी कहते हैं?
(a) निरपेक्ष आर्द्रता
(b) सापेक्ष आर्द्रता
(c) विशिष्ट आर्द्रता
(d) संघनन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

58. हैडली सेल तापीय परिचलन में वायु ऊपर उठती है और अन्ततः कहाँ पर नीचे आती है?
(a) अन्तः उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र
(b) डोलड्रम
(c) उपोष्ण उच्च-दाब सेल (कोटर)
(d) भूमध्यरेखीय द्रोणिका

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

59. सभी प्रकार के जलवायु कटिबन्ध निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में हैं?
(a) दक्षिणी अमेरिका में
(b) उत्तरी अमेरिका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में
(d) एशिया में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उष्णकटिबन्धीय सवाना प्रदेश की जलवायु की मुख्य विशेषता है?
(a) वर्ष भर वर्षा
(b) केवल शीतकाल में वर्षा
(c) अत्यन्त अल्पकालिक शुष्क ऋतु
(d) निश्चित शुष्क तथा आर्द्र ऋतु

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.