133 विश्व के महाद्वीपीय भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

133 विश्व के महाद्वीपीय भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

121. एशिया व उत्तरी अमेरिका को जो जलडमरूमध्य अलग करता है, वह है
(a) बेरिंग जलडमरूमध्य
(b) पाक जलडमरूमध्य
(c) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(d) मलक्का जलडमरूमध्य

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

122. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा है?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

123. निम्नलिखित देशों में से किनके बीच ऐतिहासिक मकदूनिया क्षेत्र की दावेदारी झगड़े की जड़ रही है?
(a) पुर्तगाल तथा स्पेन
(b) बुल्गारिया तथा यूनान
(c) रोमानिया तथा बुल्गारिया
(d) पुर्तगाल तथा यूनान

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

124. नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) बहामास – नस्साऊ
(b) कोस्टारिका – सान जोस
(c) निकारागुआ – बेल्मोपान
(d) डोमिनिकन – सांटो डोमिंगो रिपब्लिक

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

125. अफ्रीका महाद्वीप में स्थित बाँधों से सम्बन्धित निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा गलत सुमेलित है?
(a) करीबा बाँध – जाम्बेजी नदी
(b) कैंजी बाँध – ओरेंज नदी
(c) आस्वान बाँध – नील नदी
(d) इंगा बाँध – जायरे नदी

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

126. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह का हिस्सा न्यूजीलैण्ड माना जाता है?

(a) माइक्रोनेशिया
(b) मेलानेशिया
(c) पोलिनेशिया
(d) हवाई द्वीप श्रृंखला

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

127. निम्नलिखित नगरों में से कौन-से एक में दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेण्ट स्थित है?
(a) प्रिटोरिया
(b) डरबन
(c) जोहान्सबर्ग
(d) केपटाउन

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

128. ‘अफ्रीका का सींग’ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(a) इथिओपिया
(b) इरीट्रिया
(c) सोमालिया
(d) सूडान

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

129. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है?
(a) कैनबरा
(b) सिडनी
(c) वेलिंगटन
(d) रियाद

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

130. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें कोई स्थलरुद्ध देश नहीं है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया ।
(c) यूरोप
(d) उत्तरी अमेरिका

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

131. प्रसिद्ध ‘अँगुलियोंनुमा (फिंगर) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) ऑस्ट्रिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ब्रिटेन

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

132. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी सबसे लम्बी है?
(a) अमेजन
(b) आमूर
(c) कांगो
(d) लीना

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

133. संयुक्त राज्य अमेरिका के वे किसान जिनके फार्म ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं तथा जो उनके समीप ही किसी नगर में निवास करते हैं और जुताई, बुवाई एवं कटाई के समय फार्मों पर आ जाते हैं निम्न में से किस नाम से जाने जाते हैं

(a) सूटकेस फार्मर
(b) ट्रक फार्मर
(c) साइडवाक फार्मर
(d) वाइण्डरिंग फार्मर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer