81 न्यायपालिका से संबंधित प्रश्न उत्तर MCQ

81 न्यायपालिका से संबंधित प्रश्न उत्तर MCQ

न्यायपालिका से संबंधित प्रश्न उत्तर MCQ : न्यायपालिका से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ, सर्वोच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, न्यायपालिका से संबंधित UPSC MCQ न्यायालय से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर यहाँ दिए गए हैं जो आगामी परीक्षाओं में आपकी सहायता करेंगे। Important question answer related to judiciary in hindi, important questions on judiciary in hindi, judiciary mcq for upsc.

न्यायपालिका से संबंधित प्रश्न उत्तर MCQ

1. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्यक्षेत्र शामिल नहीं हैं)?

(a) 2
(b) 3

(c) 5
(d) 7

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

2. भारत में उच्च न्यायालयों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. देश में 25 उच्च न्यायालय हैं।
2. तीन उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार एक से अधिक पर है।
3. किसी भी संघ राज्यक्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है।
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु तक पद धारित करते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
(a) 1,2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

3. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है?
(a) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति अपनी ओर से
(c) मुख्यमन्त्री की सलाह पर राज्यपाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

4. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र सम्बोधित करता है
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) सम्बन्धित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

5. दो या अधिक राज्यों के लिए एक सार्व उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है?

(a) संसद द्वारा पारित एक कानून द्वारा
(b) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति के एक आदेश द्वारा
(d) भारत के संविधान में एक संशोधन द्वारा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

6. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि बन्द असंवैधानिक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) ओडिशा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

7. जनहित याचिका (पी.आई.एल.) कहाँ पर प्रस्तुत की जा सकती है?
(a) केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
(b) केवल राज्यों के उच्च न्यायालयों में
(c) केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरणों में
(d) उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

8. सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?
(a) सहायक अनुदान
(b) आकस्मिकता निधि
(c) संचित निधि
(d) लोक लेखा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

9. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्याग-पत्र किसको लिखकर दे सकता है?
(a) मुख्य न्यायाधीश को
(b) राष्ट्रपति को
(c) प्रधानमन्त्री को
(d) विधि मन्त्री को

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

10. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?

(a) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायमूर्ति
(c) केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति
(d) केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य । न्यायमूर्ति

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

11. कथन (A) भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण क्षेत्र सीमित है। कारण (R) भारतीय संविधान ‘उधार की वस्तुओं से भरा थैला है।’ सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए
(a) A तथा R दोनों सत्य हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
(c) A सत्य है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सत्य है।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

12. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है
(a) 65
(b) 60
(c) 62
(d) 58

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

13. लक्षद्वीप का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

14. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी
(a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
(c) भारत सरकार के अधिनियम, 1953 के अधीन
(d) भारतीय संविधान के द्वारा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

15. उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर किसको परामर्श लेने का अधिकार है?
(a) प्रधानमन्त्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) किसी भी उच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त सभी को

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

16. भारतीय संविधान का अभिभावकत्य निहित है
(a) राष्ट्रपति में
(b) लोकसभा में
(c) सर्वोच्च न्यायालय में
(d) मन्त्रिमण्डल में

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

17. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्ति होने के लिए व्यक्ति को कम-से कम कितने वर्ष तक उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
(a) 20
(b) 10
(c) 8
(d) 25

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

18. भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहितवाद (याचिका) अर्थात् PIL की शुरुआत हुई, उस समय का प्रधान न्यायाधीश इनमें से कौन था?
(a) एम. हिदायतुल्लाह
(b) ए. एस. आनन्द
(c) ए. एम. अहमदी
(d) पी. एन. भगवती

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

19. जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(a) संसदीय एक्ट के द्वारा
(b) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
(c) न्यायिक पहल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

20. भारत में किस संवैधानिक पद पर कोई महिला नहीं रही है?
(a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमन्त्री
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

2 Comments

  1. सर जी आप यूट्यूब पर भी क्लास लिया करो और हिंदी मीडियम में ज्यादातर हो सके जितना पढ़ाया करो जिससे सब कुछ समझ में आ जाए जब पेपर में हिंदी मीडियम में आता है तो हम इंग्लिश मीडियम में जानते हो यह भी गलत करते हैं इसलिए आप हिंदी मीडियम में भी पढ़ाया करो

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.