61. निम्नलिखित में उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?
(a) सुनन्दा भण्डारे
(b) लीला सेठ
(c) फातिमा बीबी
(d) इन्दिरा जय सिंह
Show Answer
Hide Answer
62. दो या अधिक राज्यों के बीच किसी विवाद के मामले (केस) में निर्णय लेने की सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति क्या कहलाती है?
(a) आरम्भिक अधिकारिता
(b) अन्तर्निहित (सहज) अधिकारिता
(c) सर्वांगीण अधिकारिता
(d) सलाहकार अधिकारिता
Show Answer
Hide Answer
63. जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु लेख जारी करता है तो उसे कहते हैं
(b) परमादेश
(c) अधिकारपृच्छा
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
Show Answer
Hide Answer
64. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद खाली हों, तब उनके काम कौन करेगा?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) गृहमन्त्री
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकसभा का अध्यक्ष
Show Answer
Hide Answer
65. भारत में _____ स्तरों में अदालतें होती हैं।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Show Answer
Hide Answer
66. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त वेतन आयोग द्वारा
(b) विधि आयोग द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) मन्त्रिपरिषद् द्वारा
Show Answer
Hide Answer
67. संविधान के निर्वाचन के बारे में विधि के सारवान् प्रश्न से सम्बन्धित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(a) पाँच
(b) सात
(c) ग्यारह
(d) तेरह
Show Answer
Hide Answer
68. भारत के उच्चतम न्यायालय को
(a) केवल प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार है।
(b) केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है।
(c) प्रारम्भिक और अपीलीय क्षेत्राधिकार है।
(d) प्रारम्भिक, अपीलीय और परामर्शदायी क्षेत्राधिकार है।
Show Answer
Hide Answer
69. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है
(a) वैधिक प्रक्रिया
(b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(c) विधि का शासन
(d) दृष्टान्त और अभिसमय
Show Answer
Hide Answer
70. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने के लिए क्या अर्हताएँ होनी चाहिए?
(a) वह भारत का नागरिक हो।
(b) उसने भारत क्षेत्र में कोई न्यायिक पद धारण किया हो।
(c) वह किसी उच्च न्यायालय का दो या दो से अधिक ऐसे न्यायालय में अधिवक्ता रहा हो।
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
71. उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा स्थानान्तरण के लिए परामर्श प्रक्रिया के सम्बन्ध में राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय को एक अभिदेशन किया है
(a) खण्ड 1, अनुच्छेद 127 के अन्तर्गत
(b) खण्ड 1, अनुच्छेद 143 के अन्तर्गत
(c) खण्ड 11, अनुच्छेद 143 के अन्तर्गत
(d) खण्ड
(a) अनुच्छेद 144 के अन्तर्गत
Show Answer
Hide Answer
72. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है?
(a) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(b) संसद
(c) भारत का उच्चतम न्यायालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
73. किस याचिका के अन्तर्गत न्यायालय, अवर न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष लम्बित किसी मामले को उच्चतर प्राधिकारी या न्यायालय में स्थानान्तरित करने का आदेश देता है?
(a) परमादेश
(b) अधिकार पृच्छा
(c) उत्प्रेषण
(d) निषेध
Show Answer
Hide Answer
74. निम्नलिखित में से भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे में क्या सही नहीं है?
(a) द्वितीय अपील उच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार में है।
(b) उच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(d) उच्च न्यायालय ‘लोकहितवाद’ से सम्बन्धित आवेदन स्वीकार कर सकता है।
Show Answer
Hide Answer
75. निम्नलिखित में से कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्य पद्धति का परीक्षण करती है?
(a) अधिकारपृच्छा
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
Show Answer
Hide Answer
76. निम्नलिखित में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में काम किया?
(a) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला
(b) जस्टिस मेहर चन्द महाजन
(c) जस्टिस पी.एन. भगवती
(d) जस्टिस बी.के. मुखर्जी
Show Answer
Hide Answer
77. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ है
(a) केवल भारत में
(b) केवल यू.एस.ए. में
(c) भारत और यू.एस.ए. दोनों में
(d) केवल यू.के. में
Show Answer
Hide Answer
78. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है?
(a) भाग-II
(b) भाग-III
(c) भाग-IV
(d) भाग-V
Show Answer
Hide Answer
79. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है
(a) सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालयों में
(c) जनपद तथा सत्र न्यायालयों में
(d) उपरोक्त सभी में
Show Answer
Hide Answer
80. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को पेंशन कहाँ से दी जाती है?
(a) भारत की संचित निधि से
(b) राज्य की संचित निधि से जहाँ उसने अन्तिम सेवा की
(c) विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहाँ-जहाँ उसने सेवा की
(d) भारत की आकस्मिक निधि से
Show Answer
Hide Answer
81. निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक (Custodian) है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमन्त्री
(c) लोकसभा सचिवालय
(d) भारत का उच्चतम न्यायालय
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |
सर जी आप यूट्यूब पर भी क्लास लिया करो और हिंदी मीडियम में ज्यादातर हो सके जितना पढ़ाया करो जिससे सब कुछ समझ में आ जाए जब पेपर में हिंदी मीडियम में आता है तो हम इंग्लिश मीडियम में जानते हो यह भी गलत करते हैं इसलिए आप हिंदी मीडियम में भी पढ़ाया करो
Nice question of Indian judiciary