इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging) क्या है

इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging) क्या है

इंस्टेंट मैसेजिंग (Instant Messaging) क्या है ? : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक प्रकार का ऑनलाइन चैट है जो इंटरनेट पर दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य रियल-टाइम-टेक्स्ट ट्रांसमिशन प्रदान करता है। दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप है। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग में हम टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर, वीचैट, आईएमओ, वीबर और स्काइप आदि का उपयोग करते है। इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के कुछ प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं –

व्हाट्सऐप (Whats app) – दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप है इस ऐप को यूजर की प्राइवसी और सिक्योरिटी के लिए बेहद पसंद किया जाता है। व्हाट्सऐप अब फेसबुक में जुड़ गया है और अब हम व्हाट्सऐप की जानकारिओं को फेसबुक में भी शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में आप ग्रुप बना कर भी चैट्स कर सकते है जिसकी लिमिट केवल 256 सदस्य ही सम्मिलित हो सकते है।

टेलीग्राम (Telegram) – टेलीग्राम भी एक बहुत लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है यह एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग के लिए काफी प्रचलित है और इसमें क्लाइंट सर्वर एन्क्रिप्शन दिया जाता है। टेलीग्राम में प्राइवेट चैटिंग के लिए सेल्फ डिस्ट्रक्शन वाले मैसेज भेजे जा सकते है। टेलीग्राम यूजर्स बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध कराता है जिसमे आप कईं लोगों का ग्रुप बना सकते है जिसके सदस्यों की लिमिट लगभग 2 लाख होती है।

फेसबुक मैसेंजर (Facebook messenger) – फेसबुक मेसेंजर एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। फेसबुक मेसेंजर सेवा बहुत लोकप्रिय है जिसमे रोजाना करोड़ो संख्या में संदेश भेजे जाते हैं। मेसेंजर के माध्यम हम गलती से किये गए मेसेज को डिलीट कर सकते है और भेजे गए मेसेज को डिलीट करने के लिए फेसबुक मेसेंजर आपको दस मिनट का समय देता है। मेसेंजर ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है।

वीचैट (WeChat) – वीचैट भी एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है इसके माध्यम से आप किसी को भी टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियो, ध्वनि संदेश जीपीएस आदि भेज सकते है। वीचैट में आपकी सारी चैट सर्वर में नहीं बल्कि आपकी डिवाइस में सेव होगा यह चैट करने का बेहतरीन तरीका है।

पढ़ें – सोशल मीडिया साइट क्या है, सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.