जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ : 62 जनगणना और जनजाति से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ, भारत की जनगणना 2011 और जनजाति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इन्हीं परीक्षाओं को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (MCQ) यहाँ दिए गए हैं। Important Question Answer related to Census and Tribe MCQ, UPSC MCQ, SSC MCQ.
जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. भारत में निम्नांकित जनगणना वर्षों में से किस वर्ष जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया?
(a) वर्ष 1971
(b) वर्ष 1981
(c) वर्ष 1991
(d) वर्ष 2001
Show Answer
Hide Answer
2. भारत के निम्नलिखित भागों में द्रविड़ियन प्रजाति मुख्यतः कहाँ संकेन्द्रित हैं?
(a) दक्षिण भारत
(b) उत्तर-पश्चिमी भारत
(c) उत्तर-पूर्वी भारत
(d) उत्तर भारत
Show Answer
Hide Answer
3. कोल, भील, गोंड आदि जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती हैं?
(a) उड़ीसा
(b) असम
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Show Answer
Hide Answer
4. अधिकांश भारतीय किस समूह से सम्बन्ध रखते हैं?
(a) कॉकेशियाई
(b) नीग्रोकल्प
(c) ऑस्ट्रेलॉयड
(d) मंगोलकल्प
Show Answer
Hide Answer
5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या की प्रतिशतता न्यूनतम थी ?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
6. भारत में जनसंख्या की त्वरित वृद्धि का प्रमुख कारक क्या है?
(a) निम्न जन्म दर और निम्न मृत्यु दर
(b) उच्च जन्म दर और गिरती मृत्यु दर
(c) बढ़ती जन्म दर और बढ़ती मृत्यु दर
(d) उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर
Show Answer
Hide Answer
7. खासी और गारो जातियाँ मुख्यतः कहाँ पाई जाती हैं?
(a) मेघालय
(b) नागालैण्ड
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
Show Answer
Hide Answer
8. नीलगिरि पहाड़ों (ब्लू माउण्टेन) में निम्नलिखित में से कौन-सा जनजातीय समूह प्रमुख रूप से पाया जाता है?
(a) लामबाड़ा
(b) गोण्डा
(c) जारवा
(d) टोडा
Show Answer
Hide Answer
9. ‘सरहुल त्यौहार’ कौन-सी जनजाति मनाती है?
(a) उरांव
(b) कमार
(c) बैगा
(d) गोंड
Show Answer
Hide Answer
10. भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या वर्ष 2011 का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) मिजोरम
Show Answer
Hide Answer
11. जनजाति को इंगित करने के लिए पहली बार आदिवासी शब्द का प्रयोग किसके द्वारा किया गया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) ठक्कर बाबा
Show Answer
Hide Answer
12. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
सूची I – सूची II
(जनजाति) – (उप-जाति)
(a) गोण्ड – अगरिया
(b) बैगा – बिझवार
(c) भारिया – पटलिया
(d) कोरकू – महार
Show Answer
Hide Answer
13. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
(a) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(b) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(c) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(d) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
Show Answer
Hide Answer
14. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्ट्रेलॉयड प्रजाति से सम्बन्धित है?
(a) इरुला
(b) खासी
(c) सन्थाल
(d) थारू
Show Answer
Hide Answer
15. भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी?
(a) वर्ष 1921-31
(b) वर्ष 1911-21
(c) वर्ष 1941-51
(d) वर्ष 1931-41
Show Answer
Hide Answer
16. ‘जारवा जनजाति पाई जाती है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) निकोबार द्वीप
Show Answer
Hide Answer
17. निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन ‘टोडा जनजाति’ का मूल निवास क्षेत्र है?
(a) जौनसार पहाड़ियाँ
(b) गारो पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) जयंतिया पहाड़ियाँ
Show Answer
Hide Answer
18. अगरिया, बैगा तथा भुइया अनुसूची जनजातियाँ उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें मुख्यतः निवास करती है?
(a) अम्बेडकर नगर
(b) जालौन
(c) सोनभद्र
(d) ललितपुर
Show Answer
Hide Answer
19. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में ‘थारु जनजाति’ निवास कर रही है?
(a) बिहार तथा मध्य प्रदेश
(b) झारखण्ड तथा मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
20. भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
(a) गोंड
(b) जारवा
(c) जुआँग
(d) लेप्चा
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |