62 जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

62 जनगणना और जनजाति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

41. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में जिसमें अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत उसके कुल जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

42. ‘घुमकरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?
(a) उरांव
(b) हो
(c) गोंड
(d) कोल

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

43. किस वर्ष को भारत के जनांकिकी का विभाजक कहा जाता है?
(a) वर्ष 1901
(b) वर्ष 1921
(c) वर्ष 1951
(d) वर्ष 1971

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

44. गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?
(a) ओझा
(b) गदबा
(c) नगेसिया
(d) खरिया

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

45. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या की देश की कुल जनसंख्या की प्रतिशतता थी
(a) 28.50
(b) 31.16
(c) 37.60
(d) 39.20

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

46. की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या घनात्मक की दृष्टि से सही घटते क्रम में व्यवस्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश
(b) बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल
(c) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल
(d) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

47. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निम्नलिखित राज्यों को उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. गुजरात
2. आन्ध्र प्रदेश
3. महाराष्ट्र
4. पश्चिम बंगाल
कूट
(a)4231
(b) 3421
(c)2314
(d)1234

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

48. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?
(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

49. जनसंख्या वृद्धि के स्वरूप को एक दीर्घ कालावधि में घटित क्रमिक परिवर्तन को कहते हैं
(a) जनांकिकीय संक्रमण
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) जनांकिकीय गत्यात्मकता
(d) जनांकिकीय रूपान्तरण

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

50. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक राज्य न्यूनतम आबादी वाला राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) पंजाब

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

51. ‘कत्था’ बनाने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?
(a) बिंझवार
(b) धनवार
(c) खैरवार
(d) मझवार

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

52. इनमें से कौन एक विशेष पिछड़ी जनजाति है?
(a) कंवर
(b) हल्बा
(c) मुरिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

53. निम्नांकित में से किस राज्य में वर्ष 2011 में अनुसूचित जनजातियों की संख्या देश में सर्वाधिक है?
(a) मिजोरम
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

54. मार्च, 2019 में सरकार द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश के किस संस्करण का विमोचन किया गया?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

55. ‘बिलमा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(a) बैगा
(b) उरांव
(c) माड़िया
(d) कमार

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

56. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची I  –  सूची II
(जनजाति) – (निवास स्थल)
A. संथाल 1. तमिलनाडु
B. भील 2. अण्डमान-निकोबार
C. टोडा 3. झारखण्ड
D. जरावस 4. राजस्थान
कूट : A B C D
(a) 4 3 2 1
(b)3 4 1 2
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 14

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

57. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता दर एवं नगरीकरण के स्तर में भारत में द्वितीय स्थान पर है?
(a) मिजोरम
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) त्रिपुरा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

58. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित राज्यों में से सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

59. मध्य एशिया से भारत में आने वाला सबसे बाद का प्रजाति समूह कौन-सा है, जिसे इण्डो आर्य भी कहा जाता है?
(a) डिनारिक
(b) नार्डिक
(c) पुरा-मंगोलॉयड
(d) अर्मिनॉयड

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

60. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें उसकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का सबसे अधिक अनुपात है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.